home page

दिल्ली चोर बाज़ार :क्या दिल्ली में लगता है चोर बाजार, कितने लोग सच्चाई जानतें हैं

Delhi Chor Bazaar:आज हम आपको अपनी इस खबर में दिल्ली के 'चोर बाजार' के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। इसके साथ ही कुछ सवालों के जवाब देते हैं, जो इसे लेकर अक्सर लोगों मन में रहते हैं....
 | 
What does a shop market look like in Delhi, how many people know the truth?

Delhi : आप देश के किसी भी कोने में दिल्ली की बात कर लीजिए... दिल्ली के लाल किले की तरह दिल्ली के 'चोर बाजार' के बारे में भी सबको पता होगा. लोगों का मानना है कि दिल्ली में एक खास 'चोर बाजार' लगता है और इस 'चोर बाजार' में चोरी का या फिर सेकेंड हैंड सामान मिलता है, जिनकी रेट बाजार से काफी कम होती है. इसे लेकर लोगों के मन में अलग अलग तरह की कहानियां हैं. कई लोग यहां मिलने वाले सस्ते सामान के बारे में बात करते रहते हैं तो कई लोगों का कहना है कि यहां ऐसा कुछ नहीं है और कोई भी ढंग का सामान नहीं मिलना चाहिए.

तो हम आपको बताते हैं कि दिल्ली के इस 'चोर बाजार' की क्या कहानी है... इसके साथ ही कुछ सवालों के जवाब देते हैं, जो इसे लेकर पूछे जाते हैं. इन सवालों में ये बाजार है कहां, इसकी टाइमिंग क्या है, यहां क्या क्या मिलता है, क्या सही में सामान खरीदा जा सकता है... शामिल होते हैं. तो जानते हैं इन सवालों के जवाब, जिसके बाद आपको भी चोर बाजार की हकीकत पता चल जाएगी.

कहां लगता है 'चोर बाजार'?

दरअसल, दिल्ली के हर इलाके में हर हफ्ते एक मार्केट लगता है, जैस कई जगह बुधवार को तो कई जगह सोमवार को बाजार लगता है. इन बाजार में छोटे छोटे व्यापारी सामान बेचने आते हैं, जहां कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, जूते आदि मिलते हैं. यहां काफी कम रेट में सामान मिल जाता है. ऐसा ही एक बाजार है, जिसे चोर बाजार का नाम दिया गया है. ये बाजार लाल किले के सामने लगता है, जिसे लोग 'चोर बाजार' कहते हैं, मगर इसका नाम पुराना बाजार है.

कब लगता है ये बाजार?

ये बाजार लालकिले के सामने रविवार को सुबह लगता है. करीब 9-10 बजे तक ये बाजार रहता है, जहां ना सिर्फ दिल्ली बल्कि दिल्ली से बाहर के लोग भी शॉपिंग करने आते हैं.

 यहां के बारे में क्या सोचते हैं लोग?

- यहां चोरी का सामान मिलता है और यहां खुले में ये सामान मिल जाता है.
- अगर यहां सुबह 4 बजे चले जाएं तो अच्छा सामान मिलता है, इसके बाद माल छंट जाता है.
- यहां काफी कम रेट में इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलता है.
- अगर किसी को सामान की अच्छी नॉलेज है तो यहां जाकर सस्ते में सामान खरीद सकते हैं.
- वहां का सामान अच्छा नहीं होता है और सभी सामान चोरी के नहीं, बल्कि डुप्लीकेट होते हैं.
- वहां जो कपड़े मिलते हैं, वो अस्पताल, होटल या श्मशान आदि से उठाए हुए होते हैं.

ये पढ़ें : बिहार के इन 3 जिलों के बीच बनेगा 160 किलोमीटर का नया हाईवे, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

Latest News

Featured

You May Like