home page

गोरखपुर में नहीं भाग सकेंगे अपराधी, एंट्री स्थानों पर लगेंगे 107 CCTV कैमरे

Gorakhpur News : यूपी के गोरखपुर जिले में घुसने वाले अपराधियों और तस्करों को अब आसानी से पहचान कर पकड़ा जा सकेगा। ऐसे में नियमित चोरी, लूट, तस्करी और पशु तस्करी की घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस ने सीमा क्षेत्र की 30 चौकियों पर 107 सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं।
 | 
गोरखपुर में नहीं भाग सकेंगे अपराधी, एंट्री स्थानों पर लगेंगे 107 CCTV कैमरे

Uttar Pradesh : यूपी के गोरखपुर जिले में घुसने वाले अपराधियों और तस्करों को अब आसानी से पहचान कर पकड़ा जा सकेगा। ऐसे में नियमित चोरी, लूट, तस्करी और पशु तस्करी की घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस ने सीमा क्षेत्र की 30 चौकियों पर 107 सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं।

इसके अतिरिक्त, जिले के सभी थाना के इलाकों में 60 संवेदनशील स्थानों का नामांकन किया गया है। जहां पुलिस की पिकेट लगी है पूरी रात पुलिस यहां रहेगी। साथ ही, पुलिस हर दिन रात के समय बाइक से छोटे गांव और कस्बा में गश्त करेगी। वहीं, पिकेट में तैनात पुलिसकर्मियों को प्रत्यक्ष स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है।

जिले के सीमा की इन चौकियों पर लगे सीसी कैमरे

इसी के साथ संतकबीरनगर जिले से सटे हुए करमैनी घाट, बुलआ, घघसरा, दुधरा बाजार, कूरी बाजार, अजमता, समधिया, नेवास चौकी पर हैं। यह देवरिया जिले से सटे पटनाघाट, गजपुर, असवनपार, रकहट, कारकोलघाट और सतहवा चौकी पर है। सीसीटीवी कैमरे कुशीनगर से सटे रामपुर 15 मिल चौराहा, सिंधावल, मऊ से सटे मुक्तिपथ चौराहा और पटना घाट चौकी पर प्रशासन द्वारा लगाए गए हैं। हर चौकी पर चार-चार कैमरे लगे हुए हैं। अब इन रास्तों से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कैमरे की नजर रहने वाली है।

एम्स व खोराबार में बनाई गई चार अस्थायी चौकी

विभाग द्वारा,एम्स और खोराबार थाना क्षेत्र में चार अस्थायी चौकियों को बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। एसआई और दीवान अब इस जगह पर तैनात किए जाएंगे। खोराबार में दो सूबाबाजार और एक प्यासी बाजार है, जहां पर चौकी का निर्माण किया गया है। खोराबार क्षेत्र के सिकरी, तालकंदा, चाफा और रामगढ उर्फ चंवरी जंगल अब सूबा बाजार चौकी क्षेत्र में मिला दिए गए हैं।

इस दौरान, प्यासी बाजार चौकी से रायगंज, अकोलहिया, पोछिया ब्रह्मस्थान, गौर बरसाइत छपरा, सोनवे ढोलबजवा अगहर, पारकंजही, नौवा अव्वल बिनहा, हथियापरास सुग्गाटारी, सनहां गांव जुड़े हुए हैं। इसी तरह एम्स थाना क्षेत्र की भैरोपुर चौकी से नवलपुरवा, वीर बहादुरपुरम, भैरोपुर, महेरवा की चाणक्यपुरी, भगता, रामपुर और अभिषेकनगर गांव जुड़े हुए हैं, जबकि एम्स की दूसरी चौकी बहरामपुर में जंगल रामगढ़ उर्फ रजही, बहरामपुर कुसुम्ही कोठी और रूद्रापुर गांव को प्रशासन द्वारा जोड़ा गया है।

इन इलाकों में बनाई गई, अस्थाई चौकी

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के अनुसार, जिले में चोरी, लूट और तस्करी की घटनाओं को कम करने के लिए अब रात भर सभी थाना क्षेत्रों में पिकेट लगाए जाएंगे। सभी पुलिस अधिकारी की ड्यूटी निर्धारित की गई है। सभी को निर्देश ऑनलाइन जारी किए गए हैं। इसके आलावा बताया कि खोराबार और एम्स थाना के इलाकों में दो नई अस्थायी चौकी बनाया गया हैं। यहां जल्द ही पुलिस बल की तैनाती भी कर दी जाएगी।

Latest News

Featured

You May Like