Cooler Cooling Tips : पुराना कूलर 350 रुपए में देने लगेगा चिल्ड हवा, फॉलो करें ये खास तरीके
Old Cooler Gives Cooling Like AC : चिलचिलाती गर्मी का मौसम चल रहा है और ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनका कूलर ठंडी हवा दे। लेकिन कूलर थोड़ा पुराना होने के बाद कम कूलिंग करने लगता है।
Summer Cooler : चिलचिलाती गर्मी का मौसम चल रहा है और ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनका कूलर ठंडी हवा दे। लेकिन कूलर थोड़ा पुराना होने के बाद कम कूलिंग करने लगता है। जिसकी वजह से हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसी तकनीक बताने वाले हैं, जिससे आपका कूलर ठंडी हवा फेंकने लगेगा। हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों को अपनाकर आप कूलर से ठंडी हवा ले सकते हैं। चलिए जानते हैं इससे जुड़े कुछ फैक्ट्स
Cooling Pad
कमरे को ठंडा करने में कूलर के कूलिंग पैड सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी वजह से हर मौसम में आपको इन्हें बदलना चाहिए, जिससे कूलर की कूलिंग बढ़ जाते हैं। इसके लिए आपको बाजार जाकर नए कूलिंग पद खरीद कर लाने होंगे। आप किसी मिस्त्री को बुलाकर या फिर खुद भी कूलिंग पैड चेंज कर सकते हैं। यह घर पर बदलना काफी आसान होता है। कूलिंग पैड आपको ₹350 में आसानी से मिल जाएंगे।
पं की सफाई
अच्छी कूलिंग के लिए कूलर का फैन भी अहम भूमिका निभाता है। अच्छी कॉलिंग लेने के लिए इसे हमेशा साफ रखना चाहिए। अगर आप कूलर की कूलिंग बरकरार रखना चाहते हैं तो समय-समय पर खुद या फिर किसी से कूलर का फैन साफ करवाते रहे। ऐसा करने पर कूलर की कूलिंग बढ़ जाती है।
वाटर पंप करें साफ
कूलर का पंप साफ रखना बहुत जरूरी होता है। इसे साफ करना काफी आसान होता है। अगर आप इस समय-समय पर साफ नहीं करते हैं तो यह काम अपनी उठेगी और पैड को पूरा गिला नहीं कर पाएगा। कूलर में जितने पैड गिले रहेंगे उतनी ही आपको ठंडक भरी हवा मिलेगी।