home page

Consuming Country : चाय पीने के मामले में इस देश के लोग हैं सबसे आगे, भारत है लिस्ट में इस नंबर पर

Most Tea Consuming Country : आप जानते हैं कि सभी लोग चाय प्यार करते हैं। और भारत में हर व्यक्ति चाय का दीवाना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश में सबसे अधिक चाय पी जाती है? आइए जानते हैं कि भारत कौन पर आता है..
 | 
Consuming Country: People of this country are at the forefront in drinking tea, India is at this number in the list.

Most Tea Consuming Country : आपने देखा होगा कि भारत में हर कोई चाय पीता है, लेकिन देश में चाय का सबसे अधिक उत्पादन नहीं है। आप पहले स्थान पर कौनसा देश है?

चाय प्रोडक्शन की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर चीन का है, जहां सबसे ज्यादा चाय पैदा होती है और वहां का चाय बिजनेस काफी बड़ा है.

इस लिस्ट में भारत और श्रीलंका का नाम भी है और भारत-श्रीलंका में भी चाय का काफी उत्पादन होता है.

लेकिन चाय के इस्तेमाल में भारत काफी पीछे है और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टर्की का है. टर्की में लोग सबसे ज्यादा चाय पीते हैं.

टर्की में हर व्यक्ति सालभर में 6.9 पाउंड चायपत्ती का सेवन कर लेता है. इसके बाद लिस्ट में आयरलैंड का नाम है, जहां का कंजप्शन 4.8 पाउंड प्रति व्यक्ति है.

आयरलैंड के बाद यूके, रूस, मोरक्को, न्यूजीलैंड, इजिप्ट, पोलैंड, जापान, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका का नाम है.

अगर भारत की बात करें तो इस लिस्ट में भारत का नाम टॉप 25 के बाद है. भारत चाय के कंजप्शन में 27वें स्थान पर है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में ठंड के मौसम में AC बसों का किराया होगा कम, इस दिन तक लागू रहेंगे रेट

Latest News

Featured

You May Like