home page

राजस्थान में इन 5 जिलों के 3500 गांवों में बीएसएनएल देगा हाईस्पीड इंटरनेट, लगेंगे 1200 नए टावर

Bharat Sanchar Nigam Limited : राजस्थान में बहुत सारे इलाके आज भी सुविधाओं के मामले में काफी पिछड़े हुए हैं। इन इलाकों के गांव और ढाणिया आज भी इंटरनेट सेवा से वंचित है। इनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। देश के सबसे बड़े नेटवर्क बीएसएनएल ने दावा किया है साल के अंत तक यहां के लोगों को इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवा दी जाएगी।

 | 
राजस्थान में इन 5 जिलों के 3500 गांवों में बीएसएनएल देगा हाईस्पीड इंटरनेट, लगेंगे 1200 नए टावर

BSNL High Speed ​​Internet Service : राजस्थान के बहुत सारे इलाके आज भी पिछड़े हुए हैं। इन इलाकों के लोग आज भी इंटरनेट जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। राजस्थान के इन क्षेत्रों में  केंद्र तथा राज्य सरकार की तरफ से इस साल के आखिर तक हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। भारतीय संसार निगम लिमिटेड की तरफ से प्रदेश सरकार के साथ मिलकर विशेष अभियान के अंतर्गत राज्य में 3500 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सुविधाओं का विस्तार किया जाना है। इस पूरी परियोजना का प्लान तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इस परियोजना को धरातल पर पेश करने का दावा किया जा रहा है।

भारतीय संसार निगम लिमिटेड की तरफ से इंटरनेट सेवा से वंचित गांव और ढ़ाणियों में तेजी से मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। बेहतर दूरसंचार सुविधा के लिए बीएसएनल वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 से अधिक नए टावर लगाने जा रहा है। 80 फीस दी से अधिक टावर पश्चिमी राजस्थान के इलाके थार जैसलमेर बाड़मेर तथा जोधपुर के साथ उदयपुर तथा राजसमंद के आदिवासी ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए जाएंगे। राजस्थान का पश्चिमी इलाका रेतीला है। यहां गांव और ढाणियों के बीच काफी दूरियां है। वही उदयपुर इलाके में आदिवासी इलाकों में भी आम आदमी की पहुंच मुश्किल है।

राजस्थान के 3500 से अधिक गांव और ढ़ाणिया वंचित

इसी के साथ ही पूर्वी राजस्थान के के जिलों में हाईटेक जोर संचार का नया नेटवर्क अपडेट किया जा रहा है। राज्य सरकार के साथ मिलकर भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड ने राज्य के सभी लोगों तक इंटरनेट सेवा पहचाने और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा के लिए नेटवर्क का जाल बिछा रहा है। संसार क्रांति के इस युग में भी राजस्थान के तकरीबन 3500 से ज्यादा गांव-ढाणी अभी तक इंटरनेट सेवाओं से पूरी तरह से वंचित है।

इस साल के आखिर तक ग्रामीण इलाकों को मिलेगी इंटरनेट सेवा

भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड राजस्थान परिमंडल के मुख्य अध्यक्ष संजय कुमार के अनुसार केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य सरकार की मदद से इस साल के आखिर तक राज्य के प्रत्येक नागरिक को दूरसंचार सेवा का लाभ मिलेगा। इन इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं से जोड़ दिया जाएगा। इंटरनेट से जुड़ जाने के बाद इन ग्रामीण इलाकों को काफी हद तक फायदा होगा।

Latest News

Featured

You May Like