home page

Border Security Force ने निकाली कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 2140 पद पर भर्ती, ये है अप्लाई का तरीका

बीएसएफ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2140 पदों के लिए बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार आवेदन करने जा रहे हैं, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही
 | 
Border Security Force has announced recruitment for 2140 posts of Constable Tradesman, this is the way to apply.

Border Security Force Recruitment: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स  ( BSF) ने कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें कुल 2140 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती  के लिए कुल 2140 रिक्तियों को भरा जाएगा।  जिनमें से 1723 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 417 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्रीय बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा पास की हो। इसी के साथ उम्मीदवार के पासल एक साल का आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही ट्रेड में कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।

उम्र सीमा

ऑनलाइन आवेदन करने कीआखिरी तारीख तक उनकी आयु 18 साल से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहं SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है।

BSF Tradesman Recruitment: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1- बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- होम पेज पर, वन टाइम रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के जरूरी जानकारी, जैसे अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें।

स्टेप 4- रजिस्ट्रेशन के बाद, बनाए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और 'ऑनलाइन आवेदन' सेक्शन तक पहुंचें।

स्टेप 5- जरूरी डिटेल्स के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरें।

स्टेप 6- आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कर उन्हें अपलोड करें।

स्टेप 7- अब आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8- आवेदन फीस के भुगतान के बाद, उम्मीदवार अपने रिकॉर्ड के लिए भरे हुए बीएसएफ ट्रेड्समैन आवेदन फॉर्म को प्रिंटआउट ले सकते हैं।

ये पढ़ें : UP News : 100 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश के इस शहर में बनेगी 10 सड़कें, सफर होगा आसान

Latest News

Featured

You May Like