home page

Bihar: पटना में खुलेगी होलसेल फिश मार्केट, एक ही छत के नीचे होगा मछली व्यापार

Patna News :पटना प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पशुपालन एवं मत्स्य विभाग पटना में स्टेट ऑफ होलसेल मार्केट यानी आधुनिक ढोक मत्स्य बाजार बनाने जा रहा है। पटना एम्स के पास 18 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से होलसेल मार्केट खुलने जा रहा है।

 | 
Bihar: पटना में खुलेगी होलसेल फिश मार्केट, एक ही छत के नीचे होगा मछली व्यापार

Bihar News : पटना प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पशुपालन एवं मत्स्य विभाग पटना में स्टेट ऑफ होलसेल मार्केट यानी आधुनिक ढोक मत्स्य बाजार बनाने जा रहा है। पटना एम्स के पास 18 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से होलसेल मार्केट खुलने जा रहा है। डेढ़ एकड़ जमीन पर मछली का कारोबार होगा। मत्स्य निदेशक तरनजोत सिंह ने बताया कि यहां से 30 थोक विक्रेताओं के साथ 12 खुदरा विक्रेता एक ही छत के नीचे बैठ सकेंगे।

मछली के विपणन की होगी पूरी व्यवस्था

स्टेट ऑफ होलसेल मछली बाजार में रंग-बिरंगी मछलियों, स्थानीय मछलियों और दूसरे राज्यों से आने वाली मछलियों के लिए धुलाई, सफाई से लेकर पैकेजिंग और विपणन की अलग-अलग व्यवस्था होगी। साथ ही निपटान और सुरक्षा की भी व्यवस्था होगी। मछलियों को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चैंबर बनाया जाएगा।

रंग-बिरंगी मछलियों की दुनिया से रूबरू कराने के लिए विद्यापति मार्ग में खुलेगा मत्स्य मॉल  पांच मंजिला फिशरी मॉल में मछली उत्पादन, विपणन और संरक्षण से जुड़े सभी काम किए जा सकेंगे। पहली मंजिल पर रंग-बिरंगी मछलियों का एक्वेरियम बनाया जाएगा। बच्चे यहां आकर रंग-बिरंगी मछलियों को देख सकेंगे।

मीठापुर में बनेगा मत्स्य विकास भवन

मछलियों पर शोध और प्रशिक्षण के लिए मीठापुर में मत्स्य विकास भवन बनाया जा रहा है। इस भवन के पास चार छोटे तालाब बनाए जा रहे हैं। जहां मत्स्य वैज्ञानिक शोध कर सकेंगे। साथ ही मछली पालकों, मछली चारा मिल संचालकों, मत्स्य पालन के छात्रों और अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like