home page

बिहार से उत्तर प्रदेश यात्रा होगी आरामदायक, सीएम ने किया फोरलेन बायपास का निरिक्षण

Muzaffarpur News :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। उन्होंने एनएच-77 मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोर लेन के निर्माणाधीन बाइपास परियोजना का निरीक्षण किया। हाजीपुर बाइपास के कार्यों का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने कहा कि करीब 17 किमी लंबे बाइपास के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। इस मार्ग से गोपालगंज होते हुए यूपी जाने वालों को सुविधा मिलेगी।

 | 
बिहार से उत्तर प्रदेश यात्रा होगी आरामदायक, सीएम ने किया फोरलेन बायपास का निरिक्षण

Muzaffarpur Hajipur Fourlane : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। उन्होंने एनएच-77 मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोर लेन के निर्माणाधीन बाइपास परियोजना का निरीक्षण किया। पकड़ी पताही में उन्होंने बाइपास कार्य की प्रगति देखी और अधिकारियों को निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सीएम को परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि बाइपास का निर्माण नवंबर तक पूरा हो जाएगा।

हाजीपुर बाइपास के कार्यों का निरीक्षण करने के बाद सीएम ने कहा कि करीब 17 किमी लंबे बाइपास के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। इस मार्ग से गोपालगंज होते हुए यूपी जाने वालों को सुविधा मिलेगी। सीतामढ़ी से सोनबरसा आना-जाना भी आसान हो जाएगा। पटना मुजफ्फरपुर ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की फोर लेन कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी।  लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके निर्माण से पटना से नेपाल जाना भी आसान हो जाएगा। एनएच 527-सी से आने वाले वाहनों के लिए मझौली से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क बन जाएगी इससे पटना आना-जाना आसान हो जाएगा। 

इससे पहले सीएम ने कुढ़नी प्रखंड के सकरी सरैया पंचायत में निर्माणाधीन तुर्की थाना भवन का निरीक्षण किया। टुकी थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 15.03 करोड़ रुपये की लागत से जिले के मॉडल थाना भवन जजुआर और एससीएसटी विशेष थाना भवन का रिमोट से उद्घाटन किया। साथ ही 32.76 करोड़ रुपये की लागत से छह थानों समेत सात पुलिस भवनों का शिलान्यास किया।

इसके अलावा सीएम ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत टुकिन, कबैया, रामपुर हरि, पानापुर, बेनीबाद, बेला, महिला थाना में ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का भी शिलान्यास किया।

जीविकोपार्जन योजना के लाभुकों को मिला चेक

सीएम ने तुर्की थाना परिसर में विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल प्रदान की। सतत जीविकोपार्जन योजना के 1479 लाभुकों को 6.95 करोड़ रुपये तथा विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभुकों को प्रतीक स्वरूप चेक दिया। इस दौरान पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार, डॉ. एस सिद्धार्थ, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, सचिव कुमार रवि, सीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीना, तिरहुत रेंज के आइजी शिवदीप लांडे, पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, डीएम सुबत कुमार सेन, एसएसपी राकेश कुमार, एनएचएआई के इंजीनियर आदि मौजूद थे।

Latest News

Featured

You May Like