home page

Bihar : गलत तरीके से लोग किसान सम्मान निधि योजना का उठा रहे लाभ, अब होगी बड़ी कार्रवाई

Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana : ये तो आप जानते ही होंगे कि सरकार ने किसानो की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। अब बिहार से एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, फर्जी किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, जिसके चलते अब सरकार बड़ी कार्रवाई करेगी।
 | 
Bihar: People are availing the benefits of Kisan Samman Nidhi Yojana in wrong way, now big action will be taken

Saral Kisan, PM Kisan : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत गया जिला के लगभग 3.16 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है. हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये करके तीन बार में यह पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. इसके जरिए से किसानों को केंद्र सरकार आर्थिक रूप से मदद करती है।

हालांकि, इस योजना का कई बार गलत तरीके के लोग फायदा उठा लेते हैं, जिसपर सरकार सख्त कदम उठा रही है. गया में लगभग 17 हजार किसान ऐसे हैं जिन्होंने गलत तरीके से इसका लाभ उठाया है. इन किसानों को पैसा वापस करने के लिए नोटिस किया गया है. इसकी जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने दी।

अपात्र किसान उठा रहें हैं इस योजना का लाभ

DAO ने बताया कि अपात्र किसान जो इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. उन्‍हेंपीएम किसान योजनाके तहत अभी तक मिले कुल किस्‍त का पैसा वापस करना होगा. पैसा वापस नहीं करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. अगर आप भी पीएम किसान योजना के तहत अनजाने में लाभ उठा रहे हैं और पैसा रिफंड करने का तरीका ढूंढ रहे हैं,

तो यहां बताए गए तरीके से आप किस्‍त का पैसा वापस कर सकते हैं. बेहद आसान तरीके से आनलाइन इस पैसे को वापस कर सकते हैं. बता दें कि गया जिले में अभी तक 83 किसानों से 10 लाख 16 हजार रुपए रिकवर किए जा चुके हैं।

ऐसे करें पैसा वापस

गया जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर वोलंटरी सरेंडर पीएम किसान बेनिफिट टैब दिखेगा. इस पर क्लिक कर दीजिए. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. यहीं पर कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद ओटीपी का नंबर मोबाइल पर आ जाएगा।

इसे मोबाइल या कंप्यूटर पर दिए ओटीपी का नंबर डाल दें. इसके बाद डिटेल विवरण खुल जाएगा और किस्तों का पूरा ब्यौरा आपके सामने होगा. इसमें किस्त को रिफंड या सरेंडर करने का ऑप्शन भी होगा. यहां इस प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है।

यहां करें वापस

आयकर दाखिल करने वाले किसान से राशि की वापसी के लिए

बैंक का नाम: भारतीय स्टेट बैंक
खाता संख्या: 40903138323
IFSC कोड: SBIN0006379

अन्य कारणों से अपात्र किसान से राशि की वापसी के लिए

बैंक का नाम : भारतीय स्टेट बैंक
खाता संख्या: 40903140467
IFSC कोड: SBIN0006379

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश वालों की मौज यहां बिछेगी 52 किमी. की नई रेलवे लाइन, 958 करोड़ खर्च, मिल गई मंजूरी

Latest News

Featured

You May Like