home page

Bihar News: फायर ब्रिगेड में शामिल होगा बाइक दस्ता, गली-मोहल्लों में लगी आग पर तुरंत होगा काबू

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में फायर ब्रिगेड में अब आपको बाइक दस्ता नजर आएगा. जब कहीं भी आग लगती है तो फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ियों को आने में समय लग जाता है. ऐसी स्थितियों में बाइक दस्ता फायर ब्रिगेड से जिले में काफी सहूलियत मिलेगी.

 | 
Bihar News: फायर ब्रिगेड में शामिल होगा बाइक दस्ता, गली-मोहल्लों में लगी आग पर तुरंत होगा काबू

Muzaffarpur News : जिले में आग पर जल्द काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड का बाइक दस्ता तैयार किया जा रहा है। बाइक दस्ता गलियों और संकरी सड़कों पर आसानी से पहुंचकर आग पर काबू पा सकेगा। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भेजा है। डीएम ने बताया कि बाइक दस्ता जल्द ही काम करना शुरू कर देगा। सबसे पहले शहरी इलाकों में बाइक दस्ता बनेगा। इसके बाद जिला स्तर पर काम करेगा।

जानकारी के मुताबिक, दस्ते में बुलेट बाइक को शामिल किया जाएगा। इसके पीछे 50 लीटर की टंकी होगी। इस टंकी में आग बुझाने के लिए नोजल भी रहेगा। जहां भी आग लगने की सूचना मिलेगी, दस्ता तुरंत वहां पहुंचेगा और आग पर काबू पाएगा। इसके बाद पीछे से एक बड़ी गाड़ी भी मौके पर भेजी जाएगी। बाइक के पीछे 50 लीटर की पानी की टंकी वाला नोजल रहेगा।

जिले को मिले 122 नए प्रशिक्षित जवान

अग्निशमन विभाग के जिला प्रभारी त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि जिले को 122 नए जवान मिले हैं। इसमें 53 जवानों को प्रशिक्षण दिया गया है। इन जवानों को बाइक दस्ते में तैनात किया जाएगा। फिलहाल 27 बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ियां चल रही हैं। 200 प्रशिक्षित जवान पहले से कार्यरत हैं। बाइक दस्ते के लिए जिले को करीब 25 बुलेट बाइक मिलने की उम्मीद है।

फायर ब्रिगेड गाड़ी में लगता हैं समय 

जब आग लगती है, तो बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ी को वहां पहुंचने में काफी समय लगता है। इस कारण आग बुझाने में देरी होती है। कई बार बड़ी गाड़ियों को भी जाम का सामना करना पड़ता है। गली संकरी होने के बावजूद बड़ी गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पाती हैं। इससे आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं, अगर जाम भी लगता है, तो बाइक दस्ता गलियों और संकरी गलियों से होते हुए तुरंत मौके पर पहुंचेगा और आग पर काबू पा सकेगा।

150 से अधिक आग की घटनाएं

जानकारी के अनुसार हर साल 150 से अधिक आग की घटनाएं होती हैं। जिले का क्षेत्रफल बड़ा होने और आबादी अधिक होने के कारण मार्च से जून तक आग की घटनाएं सबसे अधिक होती हैं। आग बुझाने के लिए मात्र 27 गाड़ियां हैं। अब बाइक दस्ता होने से आग की घटनाओं पर जल्द काबू पाने में मदद मिलेगी। खास तौर पर शहर की संकरी सड़कों और गांव की सड़कों पर जहां वाहन नहीं जा सकते।

Latest News

Featured

You May Like