home page

बिहार के दरभंगा में बनेगा अत्याधुनिक एयरपोर्ट, राज्य सरकार ने उपलब्ध करवाई 76 एकड़ जमीन

Bihar News : नई दिल्ली में दरभंगा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट के जल्द शिलान्यास व अन्य विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजराप्पु राममोहन नायडू से मुलाकात की। यात्रियों के लिए ई-वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाने, विद्यमान टर्मिनल पर कार्गो की समुचित व्यवस्था करने तथा एयरपोर्ट पर मैथिली में उद्घोषणा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

 | 
बिहार के दरभंगा में बनेगा अत्याधुनिक एयरपोर्ट, राज्य सरकार से उपलब्ध करवाई 76 एकड़ जमीन

Darbhanga News : नई दिल्ली में दरभंगा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट के जल्द शिलान्यास व अन्य विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजराप्पु राममोहन नायडू से मुलाकात की। सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने 918 करोड़ रुपये की लागत से 78 एकड़ भूमि पर विश्वस्तरीय नए टर्मिनल भवन व अन्य आधारभूत संरचना के निर्माण की स्वीकृति दे दी है और इसका कार्य अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन को आवंटित कर दिया गया है।  

उन्होंने उक्त परियोजना का शिलान्यास करने, 2.4 एकड़ भूमि पर 36 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नये टर्मिनल भवन तथा 78 करोड़ रुपये की लागत से चार लेयर रनवे सहित अन्य नये आधारभूत संरचनाओं का उद्घाटन करने का अनुरोध किया। उन्होंने मंत्री से दरभंगा एयरपोर्ट का नाम मिथिला विभूति महाकवि बाबा विद्यापति के नाम पर रखने का अनुरोध किया।

राज्य सरकार से 76 एकड़ भूमि

सांसद डॉ. ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा 76 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त हस्तांतरित स्थल का शीघ्र सीमांकन कराने तथा जिला प्रशासन के सहयोग से चारदीवारी एवं फेंसिंग का निर्माण कराने का सुझाव दिया। सांसद ने मंत्री से वायुसेना द्वारा रनवे पर लगाये जा रहे कैट 1 लाइटिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने, एयरपोर्ट पर स्थायी निदेशक की नियुक्ति करने, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था करने तथा दिव्यांग यात्रियों के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की। 

ये होगी सुविधाएं 

यात्रियों के लिए ई-वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाने, विद्यमान टर्मिनल पर कार्गो की समुचित व्यवस्था करने तथा एयरपोर्ट पर मैथिली में उद्घोषणा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। सांसद डॉ. ठाकुर ने दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य प्रमुख व धार्मिक स्थलों के लिए हवाई परिचालन शुरू करने, नई विमान सेवाओं का परिचालन शुरू करने तथा किराया नियंत्रित करने के लिए समुचित दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया। दिशा की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट करवाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एयरपोर्ट पर यात्रियों व वाहनों का आगमन व प्रस्थान एक ही गेट से होता है, इस संबंध में उन्होंने वैकल्पिक गेट की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।

Latest News

Featured

You May Like