home page

Bihar: उर्वरक की काला बाजारी पर लगेगी रोक, छापेमारी के लिए टीम का गठन

Bihar News :बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार कठिन परिश्रम कर रही है। सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा अगर कोई भी दुकानदार खाद, बीज और पेस्टिसाइड की कालाबाजारी कर रहा है तो छापामारी कर दुकानदार पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र ने छप्पर मेरी टीम का गठन किया है।

 | 
Bihar: उर्वरक की काला बाजारी  पर लगेगी रोक, छापेमारी के लिए टीम का गठन

Bhabua News : बिहार में किसानों को एमआरपी से ज्यादा दम पर खाद में बीज बेचने वालों की अब खैर नहीं है। बिहार के भंभुआ में DEO ने सभी बीएओ को इलाके में भ्रमण  खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी रेवंती रमन ने बताया कि विभाग की तरफ से पत्र जारी करने के बाद जिला से लेकर प्रखंड सत्र पर जांच टीम का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि गठित की गई टीम समय-समय पर इलाके में भ्रमण कर दुकानों की जांच करती रहेगी। जांच के दौरान अधिकारी उर्वरक का आवंटन, वितरण व स्टॉक पूंजी तथा भंडारण का अवलोकन करेंगे। अगर किसी किसान द्वारा किसी दुकानदार के खिलाफ शिकायत की गई तो गठित टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर दुकान की जांच करेंगे और शिकायत सही पाई गई तो दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा है यदि कोई दुकानदार निर्धारित दम से अधिक दाम पर खाद बेच रहा है तो वह विभागीय टीम के अधिकारियों और मेरे पास है फोन से या लिखित शिकायत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करवाने के बाद नियम अनुसार तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने उर्वरक तथा पेस्टिसाइड की सभी दुकानों के सामने बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं। दुकानदार बोर्ड पर दुकान का नाम, खाद का रेट, आवंटन व वितरण का विवरण अंकित करेंगे, ताकि किसानों तथा अफसर को यह क्या दोस्त के की दुकानदार को कितना उर्वरक आवंटित किया गया है। कितने बैग बिक्री हुई है और अभी स्टॉक में कितनी बैग बची है। उन्होंने दुकानदारों को निर्धारित समय पर दुकान खोलने तथा बंद करने का भी कहा है।

भभूआ में दुकानदार पास मशीन के माध्यम से ही खाद की बिक्री करें, और किसानों के आधार कार्ड का नंबर अंकित करेंगे। किसान के फिंगरप्रिंट लेकर निर्धारित दर पर खाद मया करवाएंगे। रेवती रमण ने बताया जिले के सभी दुकानदारों के साथ बेटा कर विभाग से जारी गाइडलाइन के बारे में अवगत कराते हुए निर्धारित रेट पर खाद व बीज बेचने का निर्देश दिया गया है।

Latest News

Featured

You May Like