home page

बिजली के तार चोरी करने वाले हो जाएं सावधान, आप तीनों फेजों में चलेंगी हाई वोल्टेज सप्लाई

Uttar Pradesh News : बिजली विभाग ने कृषि क्षेत्र में हो रही तारों की चोरी से बचने का तोड़ निकाल लिया है। बिजली विभाग कृषि फीडर में चोरी से बचने के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति करेगा।

 | 
बिजली के तार चोरी करने वाले हो जाएं सावधान, आप तीनों फेजों में चलेंगी हाई वोल्टेज सप्लाई

UP News : बिजली विभाग ने कृषि क्षेत्र में हो रही तारों की चोरी से बचने का तोड़ निकाल लिया है। बिजली विभाग कृषि फीडर में चोरी से बचने के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति करेगा। दिन के समय में सुबह 6:00 बजे से लेकर 4:00 तक नलकूप सहित कई कृषि उपकरण चलाने के लिए और बाकी के समय तीन फेस में हाई वोल्टेज आपूर्ति की जाएगी। 

बिजली तारों की चोरी पर रोक लगाने के लिए बिजली विभाग ने यह अहम निर्णय लिया है। पहले के समय कृषि फीडर में सिर्फ दिन के समय बिजली आपूर्ति होती थी। इसी वजह से रात को बिजली आपूर्ति न होने के कारण चोर तार काट ले जा रहे थे। 

बिजली विभाग के निदेशक आरके जैन ने बताया कि इस व्यवस्था के लागू होने के बाद बिजली चोरी की घटनाओं और तार चोर चोरी पर रोक लगेगी। खेतों में बिजली से नलकूप चलाने के लिए सीमित समय बिजली दी जाएगी। लेकिन खेत के पास से गुजर रही तारों में हर समय बिजली आपूर्ति रहेगी। 

Latest News

Featured

You May Like