अगस्त महीना बिजली बिल और जूते चप्पल खरीदने वालों के लिए पड़ेगा महंगा, ये हुए बदलाव
Rule Change : जुलाई महीना खत्म होने के साथ ही नए महीने अगस्त की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन आम जनता के लिए है, ये महीना झटका लेकर आया है। इस महीने में महंगाई की जबरदस्त सौगात लोगों को मिलने वाली है। इस महीने में जूते चप्पलों, बिजली बिल से लेकर गैस सिलेंडर तक के दामों में बढ़ोतरी होने वाली है।
जूते की कीमतों में बढ़ोतरी
अगस्त महीने से जूते चप्पलों के लिए नया क्वालिटी स्टैंडर्ड लागू किया गया है। इसी वजह से इनकी कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा। अब जूते चप्पल खरीदने के लिए आम लोगों को पहले की तुलना में अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा।
इसके साथ-साथ बताया जा रहा है कि इस महीने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। पिछले महीने तो सरकार ने गैस की कीमतों में कटौती की थी। लेकिन इस बार रेट बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
CNG के रेट में बढ़ोतरी
अगस्त महीने की शुरुआत में सीएनजी और पीएनजी के रेट में भी संशोधन देखने को मिल सकता है। अब देखने वाली बात यह है कि जनता को राहत मिलती है या फिर झटका।
दूसरी तरफ गूगल मैप भी 1 अगस्त से बड़े बदलाव करने वाला है। गूगल मैप अपने चार्ज को 70% काम करने का ऐलान कर रहा है। आप गूगल मैप में पेमेंट भारतीय रुपए के माध्यम से की जा सकती है। इसे एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा सकता है।
HDFC बैंक
एचडीएफसी बैंक भी आज यानी 1 अगस्त से बड़ा बदलाव करने वाला है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल भुगतान करना या फिर किराए का भुगतान करने पर ट्रांजैक्शन चार्ज 1% तक लगाने वाला है। जिसके लिए पहले ही ऐलान किया जा चुका है।
अगर किसी भी थर्ड पार्टी एप के माध्यम से किराए का भुगतान किया जाता है तो एक प्रतिशत चार्ज लगेगा। इसके साथ-साथ इस महीने 13 दिन बैंक हॉलीडे भी रहने वाले हैं।