Apple का आया नया फीचर, आंख के इशारे से कंट्रोल होगा फोन
Saral Kisan, Apple Iphone : आईफोन या iPad को अब आंखों के इशारे से भी ऑपरेट किया जा सकेगा। गुरुवार को 'ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे' के मौके पर Apple ने कुछ नए फीचर्स की घोषणा की है। इनमें आई ट्रैकिंग भी शामिल है। यह शारीरिक रूप से अक्षम यूजर्स के लिए कारगर साबित हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने कई अन्य फीचर्स भी पेश किए हैं, जिनमें से तीन मुख्य हैं.
म्यूजिक हैप्टिक्स : जो यूजर बहरे हैं या जिन्हें सुनने में दिक्कत होती है, वे iPhone में टैप्टिक इंजन का इस्तेमाल करके म्यूजिक का मजा ले सकेंगे।
वोकल शॉर्टकट्स : इस फीचर की मदद से यूजर कस्टम साउंड क्रिएट कर सकेंगे।
व्हीकल मोशन क्यूज : चलती कार में iPhone इस्तेमाल करते समय मोशन सिकनेस को कम करने में मदद मिलेगी।
नए फीचर्स में AI का इस्तेमाल
Apple ने इन नए फीचर्स को सिलिकॉन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की मदद से डेवलप किया है। यह फीचर इस साल के अंत तक मार्केट में आ सकता है। Apple का कहना है कि यह नया एक्सेसिबिलिटी फीचर A12 चिपसेट या उसके बाद के सभी iPhone या iPad पर उपलब्ध होगा।