Alwar Rajasthan : हिस्ट्रीशीटर के दो मंजिला अवैध मकान पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
Rajasthan News : मंत्रका गांव में पांच दिन पहले एनईबी पुलिस द्वारा मारपीट कर छुड़ाए गए हिस्ट्रीशीटर फिरोज पुत्र खुर्शीद के सरकारी मकान को यूआईटी ने जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया। कमाल खान का बास मंत्रका में हमले के आरोपी 9 अन्य लोगों के अवैध निर्माण भी ध्वस्त किए गए।
सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक चली कार्रवाई के दौरान एसडीएम व मौका मजिस्ट्रेट प्रतीक जुईकर ने 6 थानों के 100 से अधिक जवानों व रिजर्व बल के साथ पूरे क्षेत्र को नो एंट्री जोन रखा। यूआईटी अतिक्रमण दस्ते में 5 जेसीबी मशीनें व 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ एक प्रेशर मशीन भी शामिल थी।
आरोपियों ने पुलिस पर किया था हमला
आरोपियों ने यूआईटी रोड से करीब 15 मीटर दूर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। एसडीएम प्रतीक जुईकर ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के 10 आरोपियों ने कमाल खां बास मंत्राका में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रखा था। सर्वे में हिस्ट्रीशीटर फिरोज पुत्र खुर्शीद खां, उसके पिता खुर्शीद, आमीन पुत्र तेजल, रफीक पुत्र अमर सिंह, जरीना पुत्री महामल, राह सजदार पुत्र राजल, असरू पुत्र राजल, असलम पुत्र हिम्मत खां सहित शेर खां पुत्र असलम खां निवासी कमाल खां के मकानों पर 15 मीटर तक अतिक्रमण पाया गया। आरोपियों के मकानों पर नोटिस चस्पा कर 3 दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। आरोपियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर जिला प्रशासन ने अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की है।
मकान का जो हिस्सा अतिक्रमण में आया उसे ढहाया
कार्रवाई के दौरान 5 जेसीबी मशीनें लगाई गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, डीएसपी और 6 थानों की पुलिस सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। कार्यवाही के दौरान मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए एसडीएम प्रतीक जुईकर के अलावा यूआईटी के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। अतिक्रमण में आए दुकान, लेटबाथ और दीवारों को ध्वस्त कर दिया गया है। जहां मकान का हिस्सा अतिक्रमण में आ रहा है, वहां लाल निशान लगाए गए हैं। उन मकानों के आगे के हिस्से को हैमर मशीन से तोड़ा जाएगा। मौके पर अतिक्रमण हटाने के बाद जो मलबा पड़ा हुआ है, उसे हटाने का काम किया जा रहा है। इसके बाद मकान में जो हिस्सा अतिक्रमण में आया है, उसे तोड़ने का काम किया जाएगा।