home page

देश में हवाई सफर करना होगा महंगा, 16 एयरपोर्ट पर बढी 224 फीसदी डेवलपमेंट फीस

Air travel expensive : हवाई सफर करना अब महंगा हो सकता है। देश के कई प्रमुख एयरपोर्टों पर यूजर डेवलपमेंट सिलेक्ट यानी यूडीएफ में दो फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बिहार के पटना एयरपोर्ट पर अब सुलक 204 रूपए से बढाकर 660 रुपए कर दिया गया है.

 | 
देश में हवाई सफर करना होगा महंगा, 16 एयरपोर्ट पर बढी 224 फीसदी डेवलपमेंट फीस

Indian Tourism Association : देश में हवाई यात्रा और महंगी हो सकती है। इसकी वजह यह है कि बेंगलुरु, कोच्चि और अहमदाबाद समेत 16 प्रमुख एयरपोर्ट पर यूजर डेवलपमेंट शुल्क यानी यूडीएफ में 2% से लेकर  223% बढ़ोतरी हुई है। पटना एयरपोर्ट पर यह शुल्क 204 रुपये से बढ़कर 660 रुपये हो गया है। इसकी वजह से हवाई किराया 456 रुपये तक बढ़ सकता है। भारतीय पर्यटन संघ की अध्यक्ष ज्योति मायाल का कहना है कि यूडीएफ अधिक है। एयरपोर्ट संचालन और रखरखाव में मदद करता है, लेकिन इसका बोझ यात्रियों पर पड़ता है। 

विमानों की कमी की वजह से इंडस्ट्री में मांग ज्यादा 

एविएशन एक्सपर्ट गौरांग शाह का कहना है कि नए एयरपोर्ट निर्माण और टियर 2-3 शहरों में कनेक्टिविटी और फ्लाइट्स बढ़ने से विमानों की मांग तेजी से बढ़ी है। विमानों की कमी की वजह से इंडस्ट्री को मांग पूरी करने में संघर्ष करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की सुविधाओं में बढ़ोतरी की वजह से यूडीएफ बढ़ रहा है।  इससे हवाई यात्रा किराए में और वृद्धि हो सकती है। लेकिन यात्रियों की संख्या पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

किराया 20 फीसदी ज्यादा

बीते साल की तुलना में इस तिमाही में किराया 20 फीसदी ज्यादा है. थॉमसन कुक की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा 20 फ़ीसदी तक महंगी है. इसके अलावा मुंबई से उदयपुर गोवा और जयपुर के लिए सफर के लिए किराए में तेरा फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा बेंगलुरु से गोवा,चंडीगढ़, लेह और श्रीनगर जाने के लिए किराए में 5 फ़ीसदी से लेकर 11फीसदी की तक बढ़ोतरी है. आपको बता दें की स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी हवाई यात्रा की मांग ज्यादा होने से किराए में और तेजी आ सकती है.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें औसतन 6% सस्ती, भारत में 10%

दुनिया भर में यात्रियों की बढ़ती मांग के कारण एयरलाइंस उड़ानों की संख्या बढ़ा रही हैं। इसके कारण टिकट की कीमतें कम हो रही हैं। खासकर एशिया और यूरोप में हवाई यात्रा सस्ती हो गई है। ट्रैवल ग्रुप फ्लाइट सेंटर के अनुसार, 2024 की पहली छमाही के लिए किराए में पिछले साल की तुलना में 6% की गिरावट आई है। ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया के किराए में 18% की गिरावट आई है। ऑस्ट्रेलिया से यूरोप और अमेरिका के किराए में 11% की कमी आई है। भारत में भी यही ट्रेंड है। पहली छमाही में अंतरराष्ट्रीय हवाई किराए में औसतन 10% की गिरावट आई है।

 

एयरपोर्ट 2023-24 2024-25 महंगा
पटना 204 660 224 फीसदी
कन्नूर 320 750 134 फीसदी
जयपुर   394 805 104 फीसदी
हैदराबाद 700 750 7 फीसदी
कोलकाता 613 628 2 फीसदी
कोझिकोड   420 430 2 फीसदी

 

 

 

 

 

 

Latest News

Featured

You May Like