home page

Aaj ki Top UP Headline : उत्तर प्रदेश की 10 ताज़ा खबरें, पढ़ें

 | 
Today's Top UP Headline: 10 latest news of Uttar Pradesh, read

UP Top 10 Hindi Headline : 1.नोएडा पुलिस ने फेमस मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है। उनकी पत्नी यानिका के भाई वैभव क्वात्रा ने उनके खिलाफ शिकायत दी है। आरोप है कि विवेक ने यानिका को मारने पीटने की कोशिश की। घटना के एक दिन पहले ही दोनों की शादी हुई थी।/

2.ताजमहल में नोटों से भरा बैग मिला, 10 लाख कैश देखकर दंग रह गए CISF के जवान, मंगलवार को पश्चिम बंगाल से घूमने आए पर्यटक दल के टूर ऑपरेटर अपना रुपयों से भरा बैग ताजमहल परिसर में भूल गए.

3. श्रमजीवी एक्सप्रेस धमाके में दो और आतंकी दोषी करार, 18 साल पहले 14 यात्रियों की गई थी जान, जौनपुर के अपर सत्र न्‍यायाधीश (प्रथम) राजेश राय की अदालत ने श्रमजीवी एक्‍सप्रेस विस्‍फोट कांड में शुक्रवार को बांग्‍लादेशी आतंकी हिलालुद्दीन और पश्चिम बंगाल के नफीकुल विश्‍वास को दोषी करार दिया।

4. मुख्तार अंसारी के करीबियों की इमारतें जल्द होंगी जमींदोज, किराएदार बनकर अधिकारियों ने लिया जायजा. मुख्तार अंसारी के कई करीबी बिल्डरों ने लखनऊ में बड़े पैमाने पर अवैध अपार्टमेंट बनवाए हैं और इन अपार्टमेंट को सेल भी किया है.

5. यूपी के पूर्व शिक्षा मंत्री राकेश धर त्रिपाठी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाया है। 10 लाख का जुर्माना और 3 साल की कैद की सजा सुनाई गई और जुर्माना अदा नहीं करने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

6. अफगानिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तुलना में मध्यम कोहरा पड़ने की संभावना है.

7. गाजियाबाद और लखनऊ में कोराना के नए वेरिएंट के ताजा मामले सामने आने के बाद यूपी सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. प्रशासन ने सभी अस्पतालों में सर्दी, जुकाम, और बुखार के मरीजों की कोरोना चांज अनिवार्य कर दी गई है.

8.उत्तर प्रदेश के 94 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है. प्रदेश की योगी सरकार जनवरी 2024 में 94 आईएएस अधिकारियों को पद्दोनति देने जा रही है.

9. बुलंदशहर में दहेज में क्रेएटा कार नहीं मिलने से नाराज दूल्हे ने नहीं निकाह से इनकार कर दिया. नाराज दुल्हन पक्ष ने पूरी बारात को बंधक बना लिया. मामला इस कदर बढ़ा कि शादी में खर्च हुए 17 लाख 25 हज़ार रुपये वापस लौटने की सहमति बनने पर बवाल शांत हुआ.

10. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाबालिग से रेप केस में सोनभद्र जिले के दुद्धी सीट से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने विधायक को 25 साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद गुरुवार को राम दुलार की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में इन लोगों को मुफ्त में दिए जाएंगे मकान, CM योगी ने किया ऐलान

Latest News

Featured

You May Like