home page

उत्तर प्रदेश में इन लोगों को मुफ्त में दिए जाएंगे मकान, CM योगी ने किया ऐलान

UP News - हाल ही में आए एक अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि सीएम योगी ने समाज के पिछड़े लोगों को मुफ्त आवास देने का ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में अनुसूचित जातियों और जनजातीय तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है.

 | 
These people will be given free houses in Uttar Pradesh, CM Yogi announced

Saral Kisan : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में सोमवार को बड़ी घोषणा की। सीएम योगी ने समाज के पिछड़े लोगों को मुफ्त आवास देने का ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में अनुसूचित जातियों और जनजातीय तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है और जिन अनुसूचित जाति के परिवार के पास अपना आशियाना नही है, सरकार उनको आवास उपलब्ध कराएगी।

सीएम योगी प्रयागराज के सोरांव में 3,357 करोड़ की लागत से 424 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद अनुसूचित जातियों के महासम्मेलन को संबोधित करते कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जाति के आधार पर नहीं बल्कि जरूरत के आधार पर शासन की योजनाओं से सभी को जोड़ने का काम कर रही है। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तत्परता के साथ सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। ऐसे में प्रदेश के जिन अनुसूचित जाति के परिवार के पास अपना आशियाना नही है, सरकार उनको आवास उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के पहले प्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़ी योजनाओं का लाभ उन तक नहीं पहुंच पाता था, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार बनने के बाद इन सभी जाति समूह तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पूरी तरीके से पहुंच रहा है। इससे पहले योगी ने विभन्नि योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, आवास की चाभी एवं प्रमाण पत्र सौंपे।

योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ओर जहां बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर से जुड़े हुए स्थलों को पंचतीर्थ रूप में विकसित करने का कार्यक्रम प्रभावी ढंग से आगे बढ़ा रही है, तो दूसरी ओर महर्षि वाल्मीकि के प्रति पूरी श्रद्धा और सम्मान का भाव व्यक्त करते हुए प्रयागराज में महर्षि वाल्मिकी से जुड़े स्थल लालापुर में उनकी कुटिया का कायाकल्प कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज ऋषि भारद्वाज के साथ महर्षि वाल्मीकि के आदि काव्य रामायण का भी साक्षी रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज के लालापुर स्थित महर्षि वाल्मीकि की कुटिया तक रोप वे बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार महाकुंभ में आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं को रोप वे के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि की कुटिया तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है।  

कार्यक्रम में सीएम योगी ने चार हजार महिला स्वयं सहायता समूहों को 85 करोड़ के फंड का चेक सौंपा। समूह से ग्रामीण क्षेत्र की 62 हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने सोरांव के रामपुर मल्हुआ गांव में मजदूरी से अपना जीवन यापन करने वाले युवक की छह माह की बेटी श्रुति के अन्नप्राशन की रस्म भी निभायी। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के तहत लाभार्थियों को चेक प्रदान किए। 

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में जल निगम की 96.66 करोड़ लागत की 42 परियोजनाओं, पीडब्ल्यूडी की 12.6 करोड़ की लागत की 13 परियोजनाओं, सिंचाई विभाग की 27.3 करोड़ लागत की 8 परियोजनाओं और उत्तर प्रदेश क्षेत्र निगम की 3 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। वहीं जल निगम की 2972 करोड़ की लागत की 290 परियोजनाओं, पीडब्ल्यूडी की 70.5 करोड़ लागत की 35 परियोजनाओं आरईडी की 3 करोड़ लागत की 6 परियोजनाओं, यूपी सिडको की 2.4 करोड़ लागत की 3 परियोजनाओं और सिंचाई विभाग की 2.3 करोड़ लागत की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

ये पढ़ें : NCR में इस इलाके के लोगों को झटका, अभी नहीं चलेगी मेट्रो, सरकार ने PMO को सुझाया नया रूट

Latest News

Featured

You May Like