home page

हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, 30 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण, आधुनिक होगी इमारत

कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने बताया कि शहर में नया बस स्टैंड और महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल भवन निर्माण के लिए स्काडा जलघर के पास 52 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है. दोनों ही इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का प्रस्ताव जल्द तैयार कर लिया जाएगा.
 | 
हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, 30 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण, आधुनिक होगी इमारत
Haryana : हरियाणा के हिसार जिले में नए बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा. आने वाले कुछ समय में ही नए बस स्टैंड और नागरिक अस्पताल भवन दोनों परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी. दोनों ही परियोजनाओं के कागजों से जुड़े हुए काम तेजी से पूरे किए जा रहे हैं. यह जानकारी हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने दी है. 

कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने बताया कि शहर में नया बस स्टैंड और महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल भवन निर्माण के लिए स्काडा जलघर के पास 52 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है. दोनों ही इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का प्रस्ताव जल्द तैयार कर लिया जाएगा. जिससे आने वाले 2 महीना के अंदर दोनों ही परियोजनाओं के आधारशिला रखी जा सके. शहर में महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल और बस अड्डे की बिल्डिंग आधुनिक सुविधाओं से लेंस होगी.

बढ़ती हुई आबादी के हिसाब से शहर में एक नए बस अड्डे की कमी खल रही है. जो जल्द ही पूरी हो जाएगी. हिसार में एयरपोर्ट बन जाने के बाद जिला लगातार तरक्की कर रहा है. जिससे नागरिकों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. शहर में महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल और बस अड्डा बन जाने के बाद लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी.

30 एकड़ जमीन पर बस स्टैंड का निर्माण

उन्होंने जानकारी दी की 30 एकड़ जमीन पर बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा 22 एकड़ जमीन पर महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल बनेगा. हाईवे के नजदीक बनने से शहर में बसों को प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिससे कई शहरों में पहुंचने के लिए कम समय लगेगा.  इसके अलावा नए बस अड्डे के लिए जो जगह चिन्हित की गई है.  वह गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय और कई शिक्षण संस्थानों के नजदीक है. जिसका फायदा छात्रों को भी मिलेगा.

Latest News

Featured

You May Like