home page

उत्तर प्रदेश के इन जिलों के बीच बनेगा फोरलेन, 1527 करोड़ रूपए होंगे खर्च

UP New Fourlane Project : सरकार ने बरेली से बदायूं होकर आगरा-मथुरा तक चार अलग-अलग भागों में एक फोरलेन राजमार्ग की अनुमति दी है, जो कुल 216 किलोमीटर लंबा है। तीन भागों पर भी काम शुरू हो चुका है। चौथा खंड (बदायूं से बरेली तक 38.5 किमी) के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
 | 
उत्तर प्रदेश के इन जिलों के बीच बनेगा फोरलेन, 1527 करोड़ रूपए होंगे खर्च

Uttar Pradesh : बरेली से बदायूं होकर आगरा-मथुरा तक फोरलेन निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. एनएचएआई ने बदायूं-बरेली पैकेज (38.5 किमी) के लिए 87 हेक्टेयर भूमि खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके लिए 1527 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिसमें चार बाइपास आरओबी और अंडरपास भी शामिल हैं। फोरलेन बनने से

अब बरेली से बदायूं होकर आगरा और मथुरा जाना आसान हो जाएगा।  NHAI (Indian National Highway Agency) ने बदायूं-बरेली पैकेज (38.5 किमी) के लिए 87 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है। NHAI ने इसके लिए भी अध्याप्ति अधिकारी को पत्र लिखा है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया दिसंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होगी, अधिकारियों ने बताया। इसके लिए पहले से ही सरकार ने स्वीकृति दी है।

बता दें कि सरकार ने बरेली से बदायूं होकर आगरा-मथुरा तक चार अलग-अलग भागों में एक फोरलेन राजमार्ग की अनुमति दी है, जो कुल 216 किलोमीटर लंबा है। तीन भागों पर भी काम शुरू हो चुका है। चौथा खंड (बदायूं से बरेली तक 38.5 किमी) के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

NHAI अधिकारियों ने बताया कि बदायूं से बरेली तक चौथे खंड के लिए 1200 से अधिक किसानों से 87 हेक्टेयर जमीन मिलनी चाहिए। इस फोरलेन हाईवे को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 1527 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है।

एक नजर में परियोजना

  • पैकेज एक- 65 किमी.
  • पैकेज दो- 57 किमी.
  • पैकेज तीन- 56 किमी
  • पैकेज चार- 38 किमी

परियोजना में प्रस्तावित आरओबी व अंडरपास

  • पैकेज तीन व चार में दो-दो आरओबी
  • पैकेज दो में 11 अंडरपास
  • पैकेज तीन में 08 अंडरपास
  • पैकेज चार में 11 अंडरपास

पहला हिस्सा मथुरा से हाथरस, दूसरा हिस्सा हाथरस से कासगंज, तीसरा हिस्सा कासगंज से बदायूं और चौथा हिस्सा बदायूं से बरेली तक फैला हुआ है। इस परियोजना में चार बाईपास भी बनाए जाएंगे।

Latest News

Featured

You May Like