उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा 22 किलोमीटर लंबा पुल, दो तहसील के 20 गावों से जमीन होगी अधिग्रहण
UP Aligarh : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 22 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा. इस ब्रिज के लिए रेलवे और राजस्व विभाग का संयुक्त सर्वे कार्य भी अब पूरा हो चुका है. फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के लिए जमीनों का अधिग्रहण शुरू होने वाला है. इस फ्लाईओवर का निर्माण हरदुआगंज - दाऊद खां रेलवे स्टेशन के मध्य किया जाएगा.
अनुमान लगाया जा रहा है की लोकसभा चुनाव के दौरान लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के हटने के बाद किसानों से जमीन अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इस फ्लाईओवर के निर्माण में 1250 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. साल 2026 तक इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने का अनुमान है.
अलीगढ़ जिले का ये बड़ा प्रोजेक्ट
फ्लाईओवर परियोजना के लिए 20 गांव की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा. जिसमें 18 गांव कोल तहसील और दो गांव गभाना तहसील के शामिल है. अधिकारियों के मुताबिक, अलीगढ़ जिले का ये बड़ा प्रोजेक्ट है. इस पुल के लिए नक्शा, ड्राइंग एवं डिजाइन की सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है. जल्द ही जमीनों का अधिग्रहण करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए दो तहसीलों के 20 गावों से लगभग 114.1 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी. इस फ्लाईओवर के निर्माण की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि हरदुआगंज से ट्रेन जब नई दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर आती है तब नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग 20 से 25 मिनट के लिए व्यस्त हो जाता है. ऐसी हालत में ट्रेन को कई बार स्टेशन के आउटर पर भी रोकना पड़ता है. इसी परेशानी से निजात पाने के लिए इस परियोजना को लाया गया है.
किन गावों की जमीन अधिग्रहण होगी
इस परियोजना में गभाना तहसील के जमालपुर सिया, रफीपुर सिया 2 गांव और कोल तहसील के खेरूपूरा, छेरत सुढ़ीयाल, इमलौठ, सिया खास, रठगांव, बरई सुभानगढ़ी, चुआवली, इल्यासपुर, मेहरावल, बरौला जाफराबाद, कमालपुर अलीपुर, सिंधौली, नगला पानखानी, भदेसी माफी, रहमतपुर, गढ़मई, चिरौला, दाऊद खां और पड़ियावली गावों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी.