गोरखपुर में 9 लेखपाल सस्पेंड, डीएम ने लिया बड़ा एक्शन, मिली थी ये बड़ी लापरवाही
UP News : उत्तर प्रदेश में प्रशासन की तरफ से लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर गाज गिरी है. विरासत, निवास, आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही करने पर जिले में बड़ी कार्रवाई शुरू हुई है. जिले के 9 लेखपालों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के डीएम ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. गोरखपुर जिले में विरासत,जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाने में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। गोरखपुर के डीएम ने बड़ा एक्शन लेते हुए 9 लेखपालों को सस्पेंड कर दिया है।
डीएम के आदेश के बाद लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है. गोरखपुर जिले के सदर में एक, बांसगांव खजनी में दो-दो, कैंपियरगंज, सहजनवा, गोला और चोरी चोरा में एक एक लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा प्रमाण पत्रों के काम को लटकाने वाले कणों को और लेखपालों को चयनित करने का आदेश जारी हुआ है. इनको चयनित करने के बाद इन पर भी बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.
तहसीलों में लापरवाही के मामले सामने आए
लंबी शिकायतों के बाद जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के निस्तारण की समीक्षा की थी। कई तहसीलों में लापरवाही के मामले सामने आए हैं। इसके बाद डीएम ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यही कारण है कि बांसगांव एसडीएम ने दो लेखपालों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए लेखपाल रीशू बलिया खखरी और रत्नेश सिसवा उर्फ शउवां में तैनात थे दोनों को कारण बताओ नोटिस रजिस्ट्रार कार्यालय से भेजा गया है।
मामले को अनदेखा करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई
सहजनवां के मिथिलेश पांडेय, कैंपियरगंज के अनिल भारती और गोला के लोकेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि मामले को अनदेखा करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
तहसील सदर: आनंद कुमार
तहसील चौरी चौरा: शरदचंद
तहसील कैम्पियरगंज: अनिल कुमार भारती
तहसील सहजनवां: मिथिलेश पांडे
तहसील खजनी: सतीश सिंह व संगम
तहसील बांसगांव: रिशु कुमार व रत्नेश कुमार
तहसील गोला: लोकेश कुमार