home page

उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा 8.1 किमी का रिंग रोड़, 12 गावों से गुजरेगा

UP News : उत्तर प्रदेश के शहर अमेठी में रिंग रोड के निर्माण का काम रफ्तार पकड़ रहा है। शहर में इस रिंग रोड का निर्माण हो जाने से लोगों को जाम जैसी स्थिति से छुटकारा मिलेगा। इस रिंग रोड माध्यम से सुल्तानपुर तथा प्रतापगढ़ और रायबरेली जाने वाले वाहनों को काफी फायदा मिलने वाला है।

 | 
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा 8.1 किमी का रिंग रोड़, 12 गावों से गुजरेगा

Amethi News : उत्तर प्रदेश की तहसील अमेठी में रिंग रोड के दूसरे चरण का काम रफ्तार पकड़ रहा है। जमीन अधिग्रहण करने के बाद किसानों को  मुआवजा राशि प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है। तकरीबन 60%  मुआवजे की राशि किसानों के खातों में भुगतान कर दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 अगस्त तक रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में इस रिंग रोड के निर्माण हो जाने से लोगों को जाम जैसी हालत का सामना नहीं करना पड़ेगा। और साथ ही सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ जाने वाले वाहनों को शहर में दाखिल नहीं होना पड़ेगा सीधे रिंग रोड के सहारे जा सकेंगे। वही रायबरेली जाने वाले वाहनों को भी काफी हद तक लाभ मिलने वाला है।

अमेठी में गंभीर बनी जाम जैसी स्थिति को देखते हुए शुरू हुई परियोजना के अंतर्गत रेलवे लाइन के उत्तर नेशनल हाईवे 931  बाईपास का पहला चरण का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उसे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। वही रेलवे लाइन के दूसरी ओर नेशनल हाईवे 931 पर दूसरे चरण का काम शुरू होना है।

भारतीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय इस सड़क परियोजना के लिए 283.86 करोड रुपए स्वीकृत राशि जारी की है। नेशनल हाईवे 931 के  30 किलोमीटर से लेकर 34.500 किलोमीटर के बीच 8 किलोमीटर लंबे बाईपास फेस 2 का निर्माण होना है। इस रोड के अंतर्गत अमेठी के राजस्व गांव खरौना, बधवरिया, मनीपुर राघव,  रेभा, चाचकापूर, बिराहिमपुर, बरियारपुर, भारतीपुर, लोनियापुर रायपुर, फुलवारी, उमापुर गणपति तथा जंगल रामनगर के कल 461 गावों की 27 हेक्टेयर निजी तथा सरकारी जमीन शामिल है

आधे से ज्यादा किसानों को मिल चुका मुआवजा

रिंग रोड के निर्माण के लिए इन 12 गावों के लगभग 840 किसानों को 50 करोड रुपए से अधिक मुहावजा वितरण की जानी है। अब तक लगभग 350 किसानों को 60 प्रतिशत मुआवजा राशि भुगतान की जा चुकी है। 15 अगस्त तक सभी किसानों को खातों में मुआवजा राशि डाल दी जाएगी। आशंका
जताई जा रही है 80 से 90 प्रतिशत मुआवजा राशि भुगतान करने के बाद जल्द से जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा।

 इस दिन तक खातों में डाल दी जाएगी मुआवजा राशि

 इस कार्य परियोजना के अंतर्गत  एसडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि तकरीबन 50 हजार करोड रुपए से अधिक मुआवजा राशि का वितरण किया जाना है। 15 अगस्त तक  इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा। उसके रिंग रोड के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like