home page

राजस्थान में बनेंगे 2406 किलोमीटर के 8 नए एक्सप्रेसवे, राज्यवासियों को मिलेंगे ये फायदे

Rajasthan Greenfield Expressway : राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रस्तावित 8 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की डीपीआर (2406 किमी) की स्वीकृति दी है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में बजट घोषणा 2024-2025 के कार्यान्वयन में आठ नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे चरणबद्ध रूप से बनाए जाएंगे।
 | 
राजस्थान में बनेंगे 2406 किलोमीटर के 8 नए एक्सप्रेसवे, राज्यवासियों को मिलेंगे ये फायदे

Rajasthan News : राज्य सरकार ने प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रस्तावित 8 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की डीपीआर (2406 किमी) की स्वीकृति दी है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में बजट घोषणा 2024-2025 के कार्यान्वयन में आठ नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे चरणबद्ध रूप से बनाए जाएंगे।

औधोगिक विकास के नए अवसर होंगे, पैदा

डीपीआर बनाने के लिए 30 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन राजमार्गों के निर्माण से राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। साथ ही, तेज और सीधी कनेक्टिविटी की स्थापना से क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और औधोगिक विकास के नए अवसर पैदा होंगे।

ये एक्सप्रेस-वे हैं प्रस्तावित

प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे लम्बाई (किमी)
कोटपूतली-किशनगढ़ 181 KM
जयपुर-भीलवाडा 193 KM
बीकानेर-कोटपूतली 295 KM
ब्यावर-भरतपुर 342 KM
जालौर-झालावाड़ 402 KM
अजमेर-बांसवाड़ा 358 KM
जयपुर-फलौदी 345 KM
श्रीगंगानगर-कोटपूतली 290 KM
कुल 2406 KM

बड़े बाजारों तक होगी, कृषकों की पहुंच

उन्होंने कहा कि इससे राज्य के कृषकों को सीधे बड़े बाजारों तक पहुँच मिलेगी, जिससे उनकी आय बढ़ेगी। एक्सप्रेस ट्रेनों से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इससे क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। इससे राजस्व दोगुना होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Latest News

Featured

You May Like