उत्तर प्रदेश के इन 3 शहरों में चमकेगी 75 सड़कें, 7.95 करोड़ रुपए होंगे खर्च
UP News :उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने 49 सड़कों का सुधार करने का प्लान बना लिया गया है। 7. 95 करोड रुपए राशि खर्च कर इन सड़कों की काया पलट दी जाएगी।
Bhadohi News : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की तीन विधानसभाओं की 49 सड़कों गड्ढा मुक्त किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया है। सरकार द्वारा मंजूरी मिलने पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इन विधानसभा में ज्ञानपुर में सबसे अधिक 21 सड़के तथा औराई में मात्र 9 सड़के शामिल है।
उत्तर प्रदेश के जिले भदोही की विधानसभा ज्ञानपुर भदोही और औराई में सड़कों की लंबाई कुल ढाई हजार किलोमीटर है। सड़कों की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग तथा जिला पंचायत की रहती है। इसमें मरम्मत जैसे सभी तरह के कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है। मानक में कमी के कारण कई सड़के रिपेयर करने के समय से पहले ही टूट जाती है। और वही सालों से स्वीकृति ने मिलने के कारण सड़के टूटी रहती है।
लोक निर्माण विभाग की तरफ से जिले में 49 सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 7.95 करोड़ राशि की प्रशासन से मांग की है। इसमें ज्ञानपुर में 21, औराई में 9, भदोही में 19 सड़के शामिल है। 65.74 किलोमीटर सड़क में 63.54 किलोमीटर सड़क गड्ढा ग्रस्त हो गई है। इसमें से 14 किलोमीटर से ज्यादा लंबी वाराणसी से लेकर भदोही- गोपीगंज रोड है। 20 किलोमीटर लंबाई वाली ज्ञानपुर, लालनगर, डेरवा से ओबीटी इंडस्ट्री तक सड़क। महाराजगंज- पर्सीपुर मार्ग से मैगेनी तक, बत्तीपुर का शेष भाग शामिल है। इसके अलावा अन्य मार्ग एक दो किलोमीटर है। राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद काम को शुरू कर दिया जाएगा।
बढ़िया सामग्री नहीं लगने के कारण ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, उठाई जांच की मांग
तकरीबन एक करोड रुपए राशि खर्च होकर बनने वाले अभियान सुरियावा सड़क में सीसी मार्ग की लिटिलतिफी और सामग्री को लेकर ग्रामीण लोग नाराज है। लोगों ने आरोप लगाया है कि सामग्री सही नहीं होने के कारण बनने के दौरान ही कई स्थान पर नया ऐसी खरीदने हैं सड़क बैठने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि आधा अधूरा काम करवाया जा रहा है जिसमें मार्ग पर आने जाने में काफी परेशानियां हो रही है। मार्ग को चौड़ाई के सापेक्ष संकड़ा बनाया जा रहा है।
ग्रामीण लोगों में संतोष, जगदीश, रामकिशोर ने डीसी से मांग मांग करते हुए कहा निर्माण हो रही सीसी मार्ग की जांच कराई जाए। जेई ने बताया कि यातायात प्रभावित न हो इसलिए एक लाइन से सड़क को बनाया जा रहा है। एक साइड का काम पूरा करने के बाद दूसरा शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि माल की लगातार जांच की जा रही है। कुछ जगहों पर निर्माण कच्चा होने की वजह से सड़क बैठ गई है। इसे दोबारा से सही कर दिया जाएगा।