home page

बिहार के बनेंगे 5 फोरलेन हाईवे, टेंडर हुए जारी, इन जिलों की हुई बल्ले-बल्ले

Bihar News : बिहार में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. बिहार की पांच NH परियोजनाओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिए है. बिहार में यातायात संबंधी समस्याएं दूर होगी और कई जिलों की लॉटरी लगने वाली है। 

 | 
बिहार के बनेंगे 5 फोरलेन हाईवे, टेंडर हुए जारी, इन जिलों की हुई बल्ले-बल्ले

Bihar Four Lane : बिहार को NH परियोजनाओं की बहुत बड़ी सौगात मिली है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण ने 5 NH परियोजनाओं की निविदा जारी कर दी है. इन परियोजनाओं के तहत बिहार में 165 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। इन फोरलेन सड़कों के निर्माण पर 4615 करोड़ की लागत राशि आएगी. बिहार को घोषित बजट पैकर्स के अलावा 6000 करोड रुपए की योजना की अतिरिक्त सौगात दी गई है. उपमुख्यमंत्री सहपथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का इन योजनाओं को लेकर आभार व्यक्त किया है।

एनएचएआई द्वारा की गई पाँच परियोजनाओं की निविदा का विवरण दिया

1 - माणिकपुर-साहेबगंज फोर लेन (एनएच 139 डब्ल्यू)
2 - साहेबगंज-अरेराज फोर लेन (एनएच 139 डब्ल्यू)
3 - बहादुरगंज-किशनगंज फोर लेन
4 - पटना-आरा-सासाराम (एनएच 119 ए) के पैकेज-2: गड़हनी-पावर एवं सदीसोपु-असनी खंड
5 - रामनगर-कच्ची दरगाह खंड

बिंदौल-कोशीहान नदी पर एक नया पुल बनाया जाएगा

जिन सड़कों की निविदा की गई है, वे 139W से बुद्धिस्ट सर्किट और अन्य पर्यटन स्थलों से आसानी से संपर्क करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पटना से बेतिया जाना आसान होगा और वैशाली और केसरिया जाना भी आसान होगा। बहादुरगंज-किशनगंज फोरलेन के वि्कास से पश्चिम बंगाल जाने के बिना किशनगंज पहुंचना संभव होगा। पटना-आरा-सासाराम पैकेज के तहत सोन नदी के अपस्ट्रीम में बिंदौल-कोशीहान नदी पर एक नया पुल बनाया जाएगा, जो कोईलवर के पास बने पुल से लगभग 10 किमी दूर है। रामनगर: कच्ची दरगाह सड़क का निर्माण पटना रिंग रोड का दक्षिणी भाग पूरा करेगा। निविदा को अगले दो महीने के भीतर निष्पादित कर काम शुरू कर दिया जाएगा।


 

Latest News

Featured

You May Like