home page

उत्तर प्रदेश - बिहार के इस रूट पर चलेगी 4 स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल और स्टॉपेज की लिस्ट हुई जारी

भारतीय रेलवे ने इसी कड़ी में अधिक भीड़ को देखते हुए रक्सौल से 4 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस रूट पर रक्सौल लोकमान्य तिलक रक्सौल सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस ट्रेन का संचालन किया जाने के बाद यूपी से मुंबई आने जाने वाले लोगों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। 
 | 
उत्तर प्रदेश - बिहार के इस रूट पर चलेगी 4 स्पेशल ट्रेन, शेड्यूल और स्टॉपेज की लिस्ट हुई जारी 

Indian Railways : भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। इसी वजह से भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन बोला जाता है। देश में रेलवे के कई रूट है जिन पर भीड़ काफी हो जाती है। इसी से छुटकारा दिलवाने के लिए भारतीय रेलवे अलग-अलग रूट पर नई गाड़ियों का संचालन करता है। जिससे लोगों को परेशानी से छुटकारा दिलवाया जा सके। 

भारतीय रेलवे ने इसी कड़ी में अधिक भीड़ को देखते हुए रक्सौल से 4 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस रूट पर रक्सौल लोकमान्य तिलक रक्सौल सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस ट्रेन का संचालन किया जाने के बाद यूपी से मुंबई आने जाने वाले लोगों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। 

रक्सौल लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेन 

रक्सौल लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेन 13 अगस्त से 27 अगस्त तक सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 7:15 पर चलेगी। इसके बाद बैरग़निया 20.05, सीतामढ़ी 20.50, मुजफ्फर पुर 22.45, वहीं बुधवार को हाजीपुर 00.01, पाटलिपुत्र 01.05, आरा 01.50, बक्सर 02.40, डीडीयू 5.00 बजे और वीरवार को 5.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। 

वही वापसी के समय गाड़ी नंबर 05558 लोकमान्य तिलक रक्सौल स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन 15 अगस्त से 29 अगस्त तक रोजाना वीरवार को चलाई जाएगी। वही लोकमान्य टर्मिनल से 7.50 पर चलकर शुक्रवार को डीडीयू 7.15 बजे, बक्सर 8.28 बजे, आरा 9.18 बजे, पाटलिपुत्र 10.00 बजे, हाजीपुर 11.05 बजे, मुजफ्फरपुर 12.35 बजे, सीतामढ़ी 14.55, बैरग़निया 15.26 बजे से 16.50 पर रक्सौल पहुंचेगी। 

सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर बरौनी पटना डीडीयू के रास्ते से गाड़ी संख्या 05585 रक्सौल लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट को 9 अगस्त 37 अगस्त के बीच चलाया जाएगा। जो हर शुक्रवार को रक्सौल से 16.55 बजे चलकर बैरग़निया 17.44, सीतामढ़ी 18.25, जनकरपुर रोड़ 18.52, कमतौल 19.16, दरभंगा 19.58, समस्तीपुर 21.20, बरौनी 22.25 बजे पहुंचेगी। वहीं शनिवार को 00.40 बजे पटना और 5.00 बजे डीडीयू पहुंचेगी और रविवार सुबह 5.30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। 

Latest News

Featured

You May Like