जोधपुर में 3 लोगों की अलग-अलग जगह फुटपाथ पर हुई मौत, गर्मी का अंदेशा
शहर में अलग-अलग तीन जगह पर फुटपाथ और दुकानों के आगे बने चबूतरे पर 3 व्यक्तियों की मौत हो गई.
May 30, 2024, 05:27 IST
| Jodhpur : जोधपुर में तेज हवाओं की वजह से हीट वेव का असर थोड़ा काम हुआ है. परंतु तेज पड़ रही गर्मी से आमजन में परेशानी बनी हुई है. शहर में अलग-अलग तीन जगह पर फुटपाथ और दुकानों के आगे बने चबूतरे पर 3 व्यक्तियों की मौत हो गई.
सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि एमजीएच रोड पर फुटपाथ के पास एक व्यक्ति का शव मिला. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन अनुमान के मुताबिक वह खानाबदोश था.
महामंदिर थाने के एस आई गोविंद सिंह ने बताया कि पावटा सी रोड पर एक कपड़ों की दुकान के बाहर चबूतरे पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. संभवत है वह भी मजदूरी करता था. मृत्यु होने के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है. यह शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम से ही स्पष्ट हो पाएगा.
इसके अलावा प्रताप नगर सदर थाना अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि, बॉम्बे मोटर सर्कल के पास बनी एक फैक्ट्री के चबूतरे पर एक इंसान की मृत्यु होने का पता लगा. जांच के बाद पता चला कि बकरा मंडी निवासी साबिर के रूप में उसकी पहचान हुई.