home page

MP में 8 गांवो की जमीन अधिग्रहण करके बनेगा 15 किलोमीटर का सड़क मार्ग, एक तरफ बसेगा नया हाईटेक शहर

Madhay pradesh News: मध्य प्रदेश में 75 मीटर चौड़ी और 15 किलोमीटर लंबी कार्बन न्यूट्रल सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस योजना में आठ गांवों को शामिल किया गया है. इस सड़क मार्ग के किनारे हाइटेक सिटी का निर्माण किया जाएगा. अधिसूचना जारी होते ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी.

 | 
MP में 8 गांवो की जमीन अधिग्रहण करके बनेगा 15 किलोमीटर का सड़क मार्ग, एक तरफ बसेगा नया हाईटेक शहर

MP News : इंदौर विकास प्राधिकरण ने रेवती गांव से बायपास तक जाने वाले 15 किलोमीटर लंबे अहिल्या पथ के लिए शासन से अधिसूचना जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। धारा 50-1 की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आगामी शुक्रवार को प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक हो सकती है। इसमें इस योजना को शासन से अधिकृत कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।

नया हाईटेक शहर बसाया जाएगा 

सीईओ रामप्रकाश अहिरवार के अनुसार योजना में 8 गांव शामिल किए गए हैं। 15 किलोमीटर सड़क के अलावा दोनों ओर प्राधिकरण की योजनाएं भी होंगी। एक तरह से यहां नया हाईटेक शहर बसाने की योजना है। पिछली बोर्ड बैठक में इस योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई थी। अब प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजना है। शासन से योजना की अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। जिनकी जमीन ली जाएगी, उन्हें बदले में 50 प्रतिशत विकसित भूखंड दिया जाएगा। वहीं, जमीन मालिकों के दावे-आपत्तियों की भी सुनवाई होगी।

सिंहस्थ से पहले पूरा करने का लक्ष्य

उज्जैन पहुंचने के लिए एक बड़ा और व्यवस्थित मार्ग अहिल्या पथ के रूप में तैयार किया जाएगा।  इस योजना को भी मास्टर प्लान में शामिल किया जाएगा। सिंहस्थ 2028 से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा। सड़क के दोनों ओर आवासीय योजनाएं भी लाई जाएंगी। अधिकांश सेवाओं का आवेदन के तीन दिन के भीतर निराकरण कर दिया जाएगा। इसकी प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। एक भी आवेदन लंबित होने पर संबंधित अनुभाग के प्रभारी से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। 

Latest News

Featured

You May Like