home page

उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगी 133 करोड़ रुपए से 10 सड़कें, चेक करें सबकी लिस्ट

NAGAR NIGAM KANPUR : नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की सड़कों को बढ़िया तरीके से बनाने के लिए नई योजना की शुरुआत की गई है। अब इस पहल को आगे बढ़ते हुए अफसर द्वारा पांच और सड़कों को भी चिन्हित कर लिया गया है।

 | 
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगी 133 करोड़ रुपए से 10 सड़कें, चेक करें सबकी लिस्ट

KANPUR NEWS : उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कुछ महीने पहले नगर निगम के अफसरों द्वारा यह फैसला लिया गया कि शहर की पांच सड़कों को कम गिरिडीह योजना के तहत बनाया जाएगा। अब इस पहल को आगे बढ़ते हुए अफसर द्वारा पांच और सड़कों को भी चिन्हित कर लिया गया है। कानपुर शहर में अब 10 सड़कों का निर्माण सीएम ग्रिड योजना के तहत किया जाएगा। 

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की सड़कों को बढ़िया तरीके से बनाने के लिए नई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत 133 करोड़ रुपए की लागत से सितंबर में सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत पहले चरण में चार सड़कों का टेंडर करवाया गया है। इस योजना के तहत इसमें बर्रा बाईपास से कर्राही रोड से रामबाग तिराहा होते हुए हमीरपुर मुख्य मार्ग मेट्रो लाइन में सात और राजाराम चौराहे से नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए हमीरपुर रोड में चार टेंडर फॉर्म आए हैं.

इसके तहत बाबा कुटी चौराहा से अलंकर गेस्ट हाउस तक सिर्फ एक और बगिया क्रॉसिंग कल्याणपुर से कैसा ऑफिस तक बनने वाली सड़क में भी टेंडर नहीं आया है। इन दोनों टेंडर को फिर से करवाया जाएगा। नियमानुसार तीन टेंडर के आवेदन होना जरूरी होता है। इन सड़कों का निर्माण करने के दौरान 645 अवैध अतिक्रमण भी चिन्हित किए गए हैं। जिन्हें अभियान चला कर हटाया जाएगा। 

सीएम ग्रिड वाली सड़कों की खासियत 

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत बनाई जाने वाली सड़कों को एक खास तरीके से बनाया जाएगा। इस योजना के तहत सड़कों में पेयजल, सीवर के पाइप केवल व अन्य पाइप डालने की उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद लीकेज के दौरान खुदाई नहीं करनी पड़ेगी। 

सड़कों को इस तरीके से बनाया जाएगा कि इसमें डिवाइडर, फुटपाथ, सड़क का चौड़ीकरण, पाइप, पोल शिफ्ट की व्यवस्था होगी। नई सड़कों का निर्माण होने के बाद जाम से छुटकारा मिलेगा। इस योजना के लिए पांच सड़कों को चिन्हित कर लिया गया है। जिन्हें बनवाने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। 

किन सड़को का होगा कायाकल्प 

1. 2650 मीटर लंबी थाना स्वरूप नगर से गोपाल चौराहा तक की सड़क। 
2. 2680 मीटर लंबी लाल बंगला से वीआईपी रोड तक पेसिफिक प्लांट से जेके प्रथम चौराहा तक की सड़क। 
3. 1885 मीटर लंबी डीप सिनेमा से सॉट बाबा मंदिर चौराहा तक की सड़क। 
4. 2245 मीटर लंबी गुलमोहर विहार से किदवई नगर थाना तक की सड़क। 
5. 2750 मीटर लंबी गुरुदेव चौराहा से चिड़ियाघर चौराहे तक की सड़क।

Latest News

Featured

You May Like