home page

MP में इन शहरों के बीच बनेगा 10 मीटर चौड़ा हाईवे, 153 करोड़ रुपए मंजूर

Khandwa News : मध्य प्रदेश में स्थित खंडवा-मुंदी हाईवे को नया बनाने के लिए सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है। प्रशासन द्वारा 153 करोड रुपए की लागत से इस 32 किलोमीटर हाईवे को बनाए जाने की मंजूरी दे दी गई है।
 | 
MP में इन शहरों के बीच बनेगा 10 मीटर चौड़ा हाईवे, 153 करोड़ रुपए मंजूर

MP News : मध्य प्रदेश में स्थित खंडवा-मुंदी हाईवे को नया बनाने के लिए सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है। प्रशासन द्वारा 153 करोड रुपए की लागत से इस 32 किलोमीटर हाईवे को बनाए जाने की मंजूरी दे दी गई है। एमपीआरडीसी के अफसरों के मुताबिक, इस हाईवे की डीपीआर को तैयार कर लिया गया है और बताया है कि 15 अगस्त तक टेंडर जारी कर दिए जाएंगे।

डीपीआर का काम हुआ, पूरा

खंडवा जिले के कलेक्टर अनूप सिंह के अनुसार, खंडवा-मुंदी हाईवे जिसकी लंबाई 32.6 किलोमीटर है, उसका पुनर्निर्माण करने के लिए मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग ने 153 करोड़ 12 लाख रुपए की राशि को जारी किया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के द्वारा इस हाईवे के डीपीआर का काम पूरा कर लिया गया है। डीपीआर की रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सड़कों पर रहवासी स्थानों में कांक्रीट की मदद से मार्गो को तैयार किया जाएगा।

साइड शोल्डर भी बनाया जाएगा

इस सड़क पर कुल मिलाकर 8 माइनर ब्रिज और 66 पुल पुलियों को बनाया जाएगा, जिनकी चौड़ाई 12 मीटर रखी गई है। ऐसा करने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में आसानी होगी। इस सड़क को टू-लेन बनाने के साथ ही 10 मीटर डामरीकृत किया जाएगा। इसके अलावा दोनों तरफ एक-एक मीटर का साइड शोल्डर भी बनाया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like