home page

ऑफ रोडिंग के लिए ये 3 सस्ती और बेहतरीन 4×4 गाड़िया, क़ीमत, फीचर्स समेत सबकुछ

4×4 गाड़ी लेने का मन बना रहें है तो हम कुछ सस्ती गाड़ियों की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं.
 | 
ऑफ रोडिंग के लिए ये 3 सस्ती और बेहतरीन 4×4 गाड़िया, क़ीमत, फीचर्स समेत सबकुछ

Affordable 4x4 Cars : अगर आप 4×4 गाड़ी लेने की योजना बना रही है तो हमने आपके लिए चुनकर कुछ गाड़ियों की लिस्ट तैयार की है. जो कम कीमत में आपको ऑफ रोडिंग का शानदार एहसास देगी. इन गाड़ियों की मांग देश में लगातार बढ़ती जा रही है. इन 4×4  किफायती गाड़ियों में हमने अपनी लिस्ट में तीन कारों को रखा है. आइये देखें

Mahindra Thar : इसमें पहले नंबर पर हमने महिंद्रा थार को रखा है. महिंद्रा थार बेहतर तरीके से ऑफ रोडिंग कर सकती है. तीन डोर वाली यह एसयूवी शानदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ 4×4 के सेटअप में आती है. 4×4 गाड़ी का मजा लेने के लिए इसका चुनाव किया जा सकता है. 4×4 थार की कीमत 14.30 लाख रुपए से शुरू होती है. महिंद्रा थार में इंजन के तीन ऑप्शन आते हैं. जिसमें 2 लीटर टर्बो पैट्रोल ( 150 पीएस/320एनएम), 2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (118पीएस/300एनएम) है. 4x4 थार की कीमत 14.30 लाख रुपये से शुरू है.

Maruti Suzuki Jimny : पिछले साल ही मारुति ने जिम्नी को लांच किया था. मारुति की यह जिप्सी ऑफ रोडिंग कैपेबिलिटी के लिए जानी जाती है. इस गाड़ी की कीमत 12.74 लाख रुपए से शुरू होती है. जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105पीएस और 134एनएम) है. इसमें 4x4 स्टैंडर्ड आता है. इसका प्राइस 12.74 लाख रुपये से शुरू होता है.

Mahindra Scorpio N : नई महिंद्रा स्कार्पियो एन गाड़ी ऑन रोड के साथ-साथ ऑफ रोड के लिए भी अच्छी परफॉर्मेंस देती है. स्कॉर्पियो एन में 2WD और 4WD ऑप्सन आते हैं. महिंद्र स्कॉर्पियो एन 4WD सेट अप वेरिएंट की कीमत 18.1 लाख से शुरू होती है. स्कॉर्पियो-एन में मल्टीपल पावर/टॉर्क आउटपुट के साथ दो इंजन ऑप्शन- 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मिलते हैं.

Latest News

Featured

You May Like