home page

रॉयल एनफील्ड की Guerrilla 450 नई बाइक लॉन्च, फीचर्स पावर और कीमत पूरी कुंडली देखें

कंपनी द्वारा गुरिल्ला 450 बाइक को तीन वेरिएंट में उतारा गया है. इसमें ग्राहक को अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन मिल जाएंगे. इस बाइक में एनालॉग, फ्लैश और डेश जैसे वेरिएंट में पेश किया गया है. इस बाइक का एनालॉग वेरिएंट प्लाया ब्लैक और स्मोक सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में मिलता है.
 | 
रॉयल एनफील्ड की Guerrilla 450 नई बाइक लॉन्च, फीचर्स पावर और कीमत पूरी कुंडली देखें

Royal Enfield New Bike : देश की जानी-मानी शानदार परफॉर्मेंस देने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने लंबे समय के इंतजार बाद अपनी बाइक गुरिल्ला ( 450 Royal Enfield Guerrilla 450 ) लांच कर दी है. आधिकारिक बिक्री के लिए लांच होने के बाद इस बाइक का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारत में रॉयल एनफील्ड एक बड़ी लोकप्रिय कंपनी है. गांव से लेकर शहरों तक हर कोई रॉयल एनफील्ड की बाइक को पसंद करता है. कंपनी द्वारा इस बाइक को स्पेन के बार्सिलोना में ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर दिया है. जल्द ही यह बाइक भारतीय बाजार में सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी. इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए है.

रॉयल एनफील्ड द्वारा अपनी नई बाइक को रोडस्टर सेगमेंट में पेश किया है. जो अपनी शानदार राइडिंग और कंफर्ट  के लिए खास तौर पर जानी जाती है. रॉयल एनफील्ड यूरोपीय बाजार लगातार अपनी सक्रियता बढ़ा रहा है. क्योंकि विदेशों में रोडस्टर बाइक की ज्यादा मांग होती है.

गुरिल्ला 450 वेरिएंट और कीमत 

कंपनी द्वारा गुरिल्ला 450 बाइक को तीन वेरिएंट में उतारा गया है. इसमें ग्राहक को अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन मिल जाएंगे. इस बाइक में एनालॉग, फ्लैश और डेश जैसे वेरिएंट में पेश किया गया है. इस बाइक का एनालॉग वेरिएंट प्लाया ब्लैक और स्मोक सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में मिलता है. जिसका एक्स शोरूम प्राइस 2,39,000 लाख रुपए रखा गया है. इसके अलावा इसके डेश वेरिएंट प्लाया ब्लैक और गोल्ड डीप कलर की एक्स शोरूम कीमत 2,49,000 लाख रुपए है. गुरिल्ला 450 बाइक का सबसे महंगा फ्लैश वेरिएंट है. जो येलो रिबन और ब्रावा ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में आता है. जिसकी 2,56,000 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस रखी गई है.

गुरिल्ला 450 के लुक और डिजाइन को देखें तो, यह एक मॉडर्न रेट्रो बाइक है. इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक, स्टेप्ड बेंच सीट, इंटीग्रेटेड टेललैंप के साथ टर्न इंडिकेटर, राउंड एलईडी हैंड लैंप, ट्यूबलर ग्रैब हैंडल, अपस्वैप्ट साइलेंसर, स्लीम टेल सेक्शन जैसी कई शानदार खूबियां देखने को मिलती है. इस बाइक की सीट काफी कंफर्टेबल है.

बाइक के फीचर्स

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 बाइक के टॉप और मिड वेरिएंट में 4 इंच का इन्फोटेनमेंट क्लस्टर दिया गया है. जिसमें रॉयल एनफील्ड की एप्लीकेशन को कनेक्ट करके हर प्रकार की जानकारियां हासिल की जा सकती है. वेदर फोरकास्ट, म्यूजिक कंट्रोल, नेवीगेशन और वही कल की हर तरह की जानकारी आप इस एप्लीकेशन में बाइक को कनेक्ट करके देख सकते हैं.

इंजन और गियर बॉक्स 

गुरिल्ला 450 में एडवांस्ड 452cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड शेरपा इंजन मिलता है. यह इंजन 8000 आरपीएम तक 40ps की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम तक 40 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट कर सकेगा. कंपनी द्वारा यह दावा किया गया है कि 3000 आरपीएम तक कि इससे 85% टॉर्क को हासिल किया जा सकता है. यह बाइक से स्पीड गियर बॉक्स में आती है. साथ ही इसमें वॉटर कूल्ड सिस्टम फीचर भी दिया गया है. इंटरनल बायपास, ट्विन पास रेडिएटर, इंटीग्रेटेड वाटर पंप जैसी खूबियां इस बाइक के टेंपरेचर को कंट्रोल में रखती है.

17-17 इंच के  दोनों ट्यूबलेस टायर, दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक, लिंकेज टाइप मोनोशॉक सस्पेंशन, 43mm टेलीस्कोप फ्रंट फ्रॉक, अल्ट्रा रेस्पॉन्सिव मैनेजमेंट सिस्टम, राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी और दो तरह के परफॉर्मेंस और इको राइड मोड दिए जाते हैं.

Latest News

Featured

You May Like