मारुति ने सस्ती कर दी ये कारें, इतने रुपए तक हुई कटौती
Maruti Ki Automatic Gaadiyon Ke Daam : मारुति सुजुकी ने अपनी कई छोटी कारों के ऑटोमेटिक मॉडल पर कटौती करने की घोषणा की है। जिससे इन कारों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।
Maruti Suzuki Automatic Cars : मारुति सुजुकी ने अपनी कई छोटी कारों के ऑटोमेटिक मॉडल पर कटौती करने की घोषणा की है। जिससे इन कारों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मारूति ने कौन-कौन से मॉडल के दाम घटाए है।
मारुति ने अपने मिनी कैशबैक से लेकर ऑटो K10 एस्प्रेसो वैगन आर डिजायर इग्निस बलेनो और सिलेरियो जैसी पॉपुलर हैचबैक के ऑटोमेटिक मॉडल पर रेट घटाएं है। इन कारों में ₹5000 की कटौती की गई है जो 1 जून से लागू हो गई है।
दाम घटाने की वजह
जानकारी के अनुसार बता देंगे मारुति सुजुकी की छोटी और कंपैक्ट हैचबैक कारों की सालाना बिक्री घट गई है। आजकल लोग एसयूवी की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। कंपनी ऑटोमेटिक कारों के दाम घटकर लोगों को इस तरफ आकर्षित करने का प्लान बना रही है। बता दे की मारुति के अरेना डीलरशिप पर 15% और नेक्सा डीलरशिप पर 20% से अधिक कारें बिकती है।
मारुति ने अपने कई ऑटोमेटिक वेरिएंट के दाम दाम हैं। मारुति ने अपने मिनी सेगमेंट में ऑल्टो K10, एस प्रेसों के रेट में कटौती की है। इसी के साथ अपने मीडियम सेगमेंट मारुति वैगन आर, मारुति सुजुकी बलेनो, डिजायर, फ्रंक्स, इगनिस, सेलेरियो आदि कारों के ऑटोमैटिक मॉडल के रेट कम किए है ।