home page

महिंद्रा की नई चमचमाती XUV 700 AX5 Select, बुकिंग हुई शुरू, दमदार फीचर्स और बहुत कुछ खास

 | 
महिंद्रा की नई चमचमाती XUV 700 AX5 Select, बुकिंग हुई शुरू, दमदार फीचर्स और बहुत कुछ खास

Mahindra XUV 700 AX5 Select : महिंद्रा कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने नए वेरिएंट Mahindra XUV 700 AX5 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. कंपनी द्वारा इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. जल्द ही है गाड़ी ग्राहकों को डिलीवर करना भी शुरू हो जाएगी. AX5 सिलेक्टिव की कीमत ( एक्स शोरूम ) 16.89 लाख रुपए है. ग्राहकों के लिए अच्छी बात है कि AX5 सिलेक्टिव डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध करवाई गई है. आइये आपको इसके फीचर्स, इंजन और कलर के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

कीमत पर यदि नजर डालें तो एक्स शोरूम MT पेट्रोल गाड़ी की कीमत 16.89 लाख रुपए, इसके अलावा AT वेरिएंट वाली की एक्स शोरूम पेट्रोल गाड़ी की कीमत 18.49 लाख रुपए, और डीजल MT वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख रुपए AT वेरिएंट की कीमत 19.09 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस है. AX5 S वेरिएंट AX3 वेरिएंट से करीब 50 हजार रुपए ज्यादा महंगा है. वही कीमत गियर ऑप्शन और इंजन को लेकर कम ज्यादा हो सकती है.

नई Mahindra XUV 700 AX5 Select फीचर्स 

लॉन्च हुई इस गाड़ी XUV 700 AX5 सिलेक्ट (AX5 S) AX3 और AX5 के बीच आती है और ग्राहक को एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिल जाते हैं. AX5 S में मात्र 7 सीट लेआउट के साथ लाया जाएगा. इस गाड़ी में फीचर्स पर यदि नजर डालें तो  कई तरह के अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें 6 स्पीकर, LED डीआरएल, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, पैनोरमिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, इंफोटेनमेंट व इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की स्क्रीन, बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा, दूसरी रो के लिए मैप लैंप जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं.

 जैसा कि हमने इस बारे में पहले लिखा है की नया AX5 S वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक दोनों के साथ मिलेगा. इसमें 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन है जो 185hp और 420Nm (AT के साथ 450 Nm) की पावर देता है. पेट्रोल इंजन 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क देता है.

Latest News

Featured

You May Like