home page

Car Trip : पहाड़ों की तरफ घूमने जाने से पहले कार की चेक करवाएं ये चीजें, नहीं होगी ट्रिप ख़राब

अगर आप पहाड़ों की तरफ जाते हैं तो रास्ते में कहीं पर भी गाड़ी खराब होने से दूर-दूर तक मैकेनिक ना मिलने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
 | 
Car Trip : पहाड़ों की तरफ घूमने जाने से पहले कार की चेक करवाएं ये चीजें, नहीं होगी ट्रिप ख़राब

Car Road Trip : गर्मियों की छुट्टियों में अगर आप कहीं कार घूमने को लेकर प्लान बना रहें है. तो आपको लंबी दूरी तय करने से पहले अपनी कार की कुछ चीजों को अच्छे तरीके से चेक कर लेना चाहिए. अगर आप पहाड़ों की तरफ जाते हैं तो रास्ते में कहीं पर भी गाड़ी खराब होने से दूर-दूर तक मैकेनिक ना मिलने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सफर से पहले अगर कुछ सावधानियां बरती जाए तो इन समस्याओं से कुछ हद तक छुटकारा पाया जा सकता है. कार की ये चीजें इसलिए चेक करना जरूरी हो जाता है कि पहाड़ों के दुर्गम क्षेत्रों में ज्यादा आबादी नहीं होती जिसके कारण दूर-दूर तक कार को रिपेयर करवाने के लिए मैकेनिक भी नहीं मिलते,

ब्रेक पैड्स 

ब्रेक कार का सबसे जरूरी फीचर होता है. कहीं भी घूमने जाने से पहले आप मैकेनिक से ब्रेक पैड्स को जरुर चेक करवा लें. अगर वह घीस गए तो उन्हें आपको बदलवा लेना चाहिए. चारों टायरों के ब्रेक को ट्रिप पर जाने से पहले मैकेनिक को जरूर दिखाएं.

टायरों की जांच 

कहीं भी घूमने जाने से पहले चारों टायरों में हवा के दबाव को जरुर चेक करवा ले. कार यूजर मैन्युअल में टायरों के एयर प्रेशर के बारे में लिखा होता है.

बैटरी जांच 

कार में लगी बैटरी एक महत्वपूर्ण पार्ट है. जिसकी वजह से कार के सारे बिजली उपकरण चलते हैं. और गाड़ी को स्टार्ट करने में मददगार होती है. कहीं भी घूमने जाने से पहले बैटरी में डिस्टिल्ड पानी का लेवल जरूर चेक कर ले.

एयर फिल्टर साफ करें

गंदे एयर फिल्टर भी कार को खराब होने की एक वजह हो सकते हैं. एयर फिल्टर का काम कार के इंजन तक हवा पहुंचना है. अगर यह गंदे हो गए तो कर की माइलेज घट जाती है. और इंजन के खराब होने का डर भी बना रहता है. एसी का एयर फिल्टर गंदा होने पर भी आपकी गाड़ी ठंडी नहीं होगी. अगर यह ज्यादा गंदे हैं तो इन्हें बदलवा लें.

सभी तरह के लिक्विड 

कार में इंजन ऑयल, इंजन कूलेंट, ब्रेक ऑयल, ट्रांसमिशन फ्लुएड, पावर स्टीयरिंग फ्लुइड, रेडिएटर कूलेंट, विंडशील्ड फ्लुइड जैसे कई तरह के लिक्विड डाले जाते हैं. सफर पर जाने से पहले किसी मैकेनिक को अच्छे तरीके से यह लिक्विड चेक करवा लें.

Latest News

Featured

You May Like