home page

8 लाख वाली इलेक्ट्रिक कार ने छुड़ाएं छक्के, एक चार्ज में चलेगी 405 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक कार के नए वर्जन का डाइमेंशन पहले की तरह रखा गया है। अगर गाड़ी की लंबाई की बात करें तो 3780 मिलीमीटर और चौड़ाई 1715 मिलीमीटर रखी गई है। वहीं अगर इसकी ऊंचाई की बात करें तो 1540 मिली मीटर है।
 | 
8 लाख वाली इलेक्ट्रिक कार ने छुड़ाएं छक्के, एक चार्ज में चलेगी 405 किलोमीटर 

BYD Seagull Price : चीनी कार निर्माता कंपनी BYD ने हाल ही में अपनी नई कार सीगल 2025 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जब पहली बार कार को लॉन्च किया तो इसकी कीमत CNY 78000 यानि लगभग 9 लाख रुपए रखी गई थी। लेकिन अब कंपनी ने इस गाड़ी में छोटा बैटरी पैक ऑप्शन भी दिया है। 30.08 KWH बैटरी के साथ इस कार की कीमत करीबन 8 लाख रुपए रखी गई है। इसी के साथ अगर टॉप वैरियंट की बात करें तो 38.88 किलोवाट बैटरी वेरिएंट के साथ इस गाड़ी की कीमत करीबन 10 लाख रुपए पड़ती है। 

इलेक्ट्रिक कार के नए वर्जन का डाइमेंशन पहले की तरह रखा गया है। अगर गाड़ी की लंबाई की बात करें तो 3780 मिलीमीटर और चौड़ाई 1715 मिलीमीटर रखी गई है। वहीं अगर इसकी ऊंचाई की बात करें तो 1540 मिली मीटर है। गाड़ी के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपके सामने का हिस्सा पहले की तरह नजर आएगा और पीछे की बिल्ड योर ड्रीम लेटरिंग को बदल दिया गया है। 

नए एडिशन में व्हील कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं। वही फ्रीडम एडिशन और फ्लाइंग एडिशन में 16 इंच के अल्युमिनियम एलॉय व्हील दिए गए हैं गाड़ी आपको चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में मिलेगी जो आर्कटिक ब्ल्यू, वॉर्म सन, व्हाइट, पोलर नाइट ब्लैक और पिंच पिंक शामिल किए गए हैं। वहीं अगर इंटीरियर की बात करें तो कलर ऑप्शन में आपको डीप ऑप्शन ब्लू और ड्यूल पिंक मिलेंगे। 

गाड़ी में आपको फीचर के तौर पर मोबाइल वायरलेस चार्जिंग, हीटेड फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेगी। इन्फोटेनमेंट सिस्टम के तौर पर आपको 10.8 इंच की रोटेटटेबल इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी। 30.08 kwh बैटरी बैक के साथ आपको 305 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी। वही अगर 38.8 kwh बैटरी पैक की बात की जाएं तो आपको 405 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज मिलेगी। यह गाड़ी 4.9 सेकंड में 50 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। 

Latest News

Featured

You May Like