home page

UP Weather : यूपी में मानसून हो रहा एक्टिव, सावन से पहले इन जिलों में बरसेंगे बादल

शुक्रवार को कई जिलों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ा. वहीं शनिवार सुबह ही सूरज निकलने के बाद तीखी धूप लोगों का जीना बेहाल कर रही है. शुक्रवार को शाम होने के साथ ही वाराणसी लखनऊ और कानपुर में तेज हवाएं चली जिससे गर्मी कम हुई.
 | 
UP Weather : यूपी में मानसून हो रहा एक्टिव, सावन से पहले इन जिलों में बरसेंगे बादल
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लोगों को इन दिनों धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. सावन की शुरुआत से पहले उत्तर प्रदेश में मौसम बदल सकता है. यूपी में कमजोर हुए मानसून को लेकर मौसम विभाग की तरफ से एक बड़ा अपडेट आ रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज शनिवार को तेज बारिश होने की आशंका है. जिससे तापमान में गिरावट आएगी. 

आईएमडी (IMD) के मुताबिक, लखीमपुर खीरी, महोबा, बहराइच, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और गोरखपुर के आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ में बादलवाई छाई रहेगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही गरज चमक के साथ कहीं-कहीं वज्रपात होने का भी अनुमान है.

शुक्रवार को कई जिलों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ा. वहीं शनिवार सुबह ही सूरज निकलने के बाद तीखी धूप लोगों का जीना बेहाल कर रही है. शुक्रवार को शाम होने के साथ ही वाराणसी लखनऊ और कानपुर में तेज हवाएं चली जिससे गर्मी कम हुई.

22 जुलाई से बरसेंगे मेघ

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी की, उत्तर प्रदेश में कमजोर हुआ मानसून फिर से एक्टिव हो रहा है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने से बारिश हो सकती है. 22 जुलाई के बाद मानसून की गतिविधियां बढ़ जाएगी और अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए हैं. आने वाला सप्ताह उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से छुटकारा दिलाएगा.

Latest News

Featured

You May Like