UP Weather : यूपी में मानसून हो रहा एक्टिव, सावन से पहले इन जिलों में बरसेंगे बादल
आईएमडी (IMD) के मुताबिक, लखीमपुर खीरी, महोबा, बहराइच, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और गोरखपुर के आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ में बादलवाई छाई रहेगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही गरज चमक के साथ कहीं-कहीं वज्रपात होने का भी अनुमान है.
शुक्रवार को कई जिलों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ा. वहीं शनिवार सुबह ही सूरज निकलने के बाद तीखी धूप लोगों का जीना बेहाल कर रही है. शुक्रवार को शाम होने के साथ ही वाराणसी लखनऊ और कानपुर में तेज हवाएं चली जिससे गर्मी कम हुई.
22 जुलाई से बरसेंगे मेघ
बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी की, उत्तर प्रदेश में कमजोर हुआ मानसून फिर से एक्टिव हो रहा है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने से बारिश हो सकती है. 22 जुलाई के बाद मानसून की गतिविधियां बढ़ जाएगी और अच्छी बारिश होने के आसार बने हुए हैं. आने वाला सप्ताह उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से छुटकारा दिलाएगा.