Rajasthan Rainfall: राजस्थान में कल से कम होगी बारिश, उससे पहले जारी हुआ अति भारी बरसात का अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में लगातार बारिश के चलते घरों और सड़कों नुकसान हुआ है. इसी दौरान मौसम विभाग की तरफ से अगले दिनों में उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग के कई इलाकों में भारी और अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. बरसात के बाद कहीं-कहीं तो जनहानि की भी सूचना मिली है. चंबल नदी के तेज बहाव में 6 लोग बह गए. भारी बारिश के बीच मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले रास्ते में कट लगने के कारण संपर्क टूट गया.
तीन संभागों में जमकर बरसे बादल
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी-बड़ी हुई. सबसे ज्यादा बारिश कोटा के खतौली में जहां 198 एमएम दर्ज की गई. इसके अलावा चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, पाली के कई इलाकों में भी 150 एमएम से 174 एमएम तक बारिश दर्ज की गई. मौसम केंद्र के अनुसार, एमपी के ऊपर परिसंचरण तंत्र कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. अगले दो से तीन दिनों के दौरान धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की तरफ बढ़ने की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार कोटा, अजमेर, जयपुर, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी या अति भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, संभाग के कई हिस्सों में मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.
17 जुलाई से कम होगी बारिश की गतिविधियां
आज मंगलवार को दोपहर से लेकर रात्रि तक अजमेर, जोधपुर, कोटा संभाग के कई हिस्सों में भारी और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. राजस्थान में 17 जुलाई के बाद भारी बारिश की गतिविधियां कम हो जाएगी. इससे पहले मौसम कई इलाकों में ठंडक बढ़ाएगा और उमस से राहत दिलाने का काम करेगा.