home page

Rajasthan Rainfall: राजस्थान के 5 जिलों में होगी वर्षा, मानसून ट्रफ लाइन से कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मौसम विभाग की तरफ से पांच जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मानसून की ट्रफ लाइन के चलते कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है
 | 
Rajasthan Rainfall: राजस्थान के 5 जिलों में होगी वर्षा, मानसून ट्रफ लाइन से कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका

Rajasthan Weather: राजस्थान में तेज बारिश का दौर थमने वाला है. मौसम में बदलाव और बादलों की आवाजाही रुकने के बाद गर्मी और उमस बढ़ना शुरू हो जाएगी. बरसात में कमी आना शुरू होने के बावजूद भी कई ऐसे इलाके हैं जहां पर बारिश होने को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को करौली, भरतपुर, अलवर समेत कई इलाकों में बरसात ने आम जनता को गर्मी और उमस से राहत दिलाई.

मौसम विभाग द्वारा सोमवार को 5 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में अब तक के 227.1 एमएम बारिश होती है. परंतु यह आंकड़ा काफी ऊपर जा चुका है. प्रदेश में अब तक 426.9 एमएम बारिश हो चुकी है. मौसम जानकारों का मानना है कि, मानसून की एक ट्रफ लाइन चंडीगढ़, जालंधर, शाहजहांपुर और लखनऊ से होकर गुजर रही है जिसके चलते राजस्थान में आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.

कहीं बारिश तो कहीं मौसम शुष्क रहेगा

मौसम विभाग की तरफ से सोमवार को धौलपुर, भरतपुर, करौली, दौसा, अलवर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा जिसके चलते आमजन को धूप और उमस का सामना करना पड़ सकता है. भरतपुर में सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली. प्रदेश में मानसून की अच्छी हो रही बारिश के चलते मूंग और ग्वार की फसलों को फायदा पहुंच रहा है. प्रदेश के रेतीले इलाकों में भी हरियाली छाई हुई है.

राज्य में बारिश का सिलसिला कम होने के बाद भी कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. राजस्थान में बीकानेर जिले में सबसे अधिक तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. वही प्रतापगढ़ में अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

24 घंटे में कहां हुई बारिश

प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर वर्षा हुई. इसमें भरतपुर जिले के तीन स्थानों रुदावल 63 एमएम, वैर 50 एमएम, बयाना 51 एमएम, दूसरी तरफ उदयपुर के कई इलाकों में भी 13 एमएम से लेकर 6 एमएम तक बारिश हुई.

Latest News

Featured

You May Like