जयपुर समेत इन संभागों में 24 और 25 जुलाई को बारिश, कहीं-कहीं पड़ेंगी तेज बरसात की बौछारें
बाड़मेर, भीलवाड़ा और चूरू के कई इलाकों में 2 इंच तक पानी बरसने से लोगों को गर्मी से राहत मिली और फसलों को भी बड़ा फायदा पहुंचेगा. जयपुर इन दिनों उमस भरी गर्मी का सामना कर रहा है. जयपुर समेत इसके आसपास के इलाके भी बारिश की उम्मीद लगा रहे हैं. हरियाणा से सटे हुए राजस्थान के कुछ जिलों में आज सुबह बारिश देखने को मिली.
राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान गंगानगर जिले में दर्ज किया जा रहा है. यहां तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया इसके अलावा बीकानेर में 39.6, बाड़मेर में 39.1 डिग्री और अन्य कई शहरों दिन का तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. गंगानगर जिला पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी झेल रहा है.
कब होगी बारिश
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, जयपुर और भरतपुर और शेखावाटी क्षेत्र में 24 जुलाई को बारिश होने के आसार बने हुए हैं. वहीं अगले दिन 25 जुलाई को अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कई हिस्सों में भारी तो कहीं मध्यम और हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.
तिल और बाजार बिजाई में जुटे किसान
राजस्थान के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश होने के बाद किसान अब फसलों की बुवाई में जुटे हुए हैं. पिछले कुछ महीनो में तिल का अच्छा भाव देखते हुए राजस्थान में इस बार बड़े स्तर पर तिल की बिजाई हो रही है. कई हिस्सों में ग्वार बिजाई के बाद ऊपर से हुई बारिश से फसली खेतों में लहरा रही है.