home page

हरियाणा के 26 शहरों में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, पंजाब के 15 जिलों में होगी बारिश

हरियाणा प्रदेश के 26 शहरों में बादल छाए रहने से तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. हरियाणा में मंगलवार को मौसम विभाग की तरफ से बताया गया की चार जिलों में बारिश हुई.
 | 
हरियाणा के 26 शहरों में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, पंजाब के 15 जिलों में होगी बारिश

Haryana Weather : हरियाणा में पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है. मौसम विभाग की तरफ से 7 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब के भी 15 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जहां एक जिले में ऑरेंज और 14 जिलों में यह को अलर्ट है. हरियाणा प्रदेश के 37 शहरों में बादल छाए रहने से तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. हरियाणा में मंगलवार को मौसम विभाग की तरफ से बताया गया की चार जिलों में बारिश हुई. जिसमें सोनीपत, पानीपत, रेवाड़ी और गुरुग्राम में बारिश हुई.

राज्यों में मानसून को लेकर अभी अपडेट

हरियाणा में मानसून एक्टिव होने के कारण 24 जुलाई तक ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही बीच-बीच में कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है. तेज हवाओं के चलने और बादल छाए रहने के चलते दिन के तापमान में गिरावट रहेगी. परंतु लोगों को उमस भरी गर्मी सताएगी. 

पंजाब में वर्तमान समय के दौरान अभी मानसून की रफ्तार कमजोर पड़ी है. जिसके चलते यहां कम बारिश हो रही है या कुछ इलाकों में बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही. गर्मी और उमस के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कल से पंजाब में मौसम बदल सकता है.

हिमाचल में इस साल मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी है. जिसके चलते इस साल सामान्य से 38 फ़ीसदी कम बारिश रिकार्ड की गई है. हिमाचल प्रदेश में अब तक कोई भी एक ऐसा जिला नहीं है जहां पर सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई हो. राज्य में 1 जून से 23 जुलाई तक 285.2 एमएम बारिश से सामान्य तौर पर हो जाती है परंतु इस बार 175.6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है.

चंडीगढ़ में इस बार मानसून की पहुंच के बाद भी बारिश में भारी कमी देखने को मिली है. सामान्य से ही अब तक 47.3% कम बारिश चंडीगढ़ में रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक 185.3 एमएम बारिश अब तक चंडीगढ़ में दर्ज की गई है.

Latest News

Featured

You May Like