home page

राजस्थान के सभी इलाकों में 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट, इन हिस्सों में अधिक बरसेंगे बादल

Rajasthan News : राजस्थान के सभी जिलों को मानसून ने अब पूरी तरह से कवर कर लिया है। प्रदेश में कई इलाकों में बरसात का दौर जारी है। राजस्थान में भारी बरसात का अलर्ट जारी हुआ है. 

 | 
राजस्थान के सभी इलाकों में 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट, इन हिस्सों में अधिक बरसेंगे बादल

Rajasthan Banswara Very Heavy Rain Warning : राजस्थान में मानसून की अच्छी बरसात प्रदेश में हो रही है। प्रदेश के सभी जिलों को मानसून ने कवर कर लिया है। राजस्थान में मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में बादल गरजने के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राजस्थान के बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़,  झालावाड़ और जैसलमेर जिले मेघ गर्जन और ब्रजपात का अलर्ट जारी हुआ है. राजस्थान में मौसम विभाग की तरफ से 29 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए डूंगरपुर सिरोही उदयपुर जिलों में काफी तेज बरसात की संभावना जताई है. 

अच्छी बरसात न होने की वजह से तेज गर्मी 

बाड़मेर जिले में बारिश ना होने की वजह से आम जनता का उमस और भयंकर गर्मी से बुरा हाल हुआ पड़ा है। बाड़मेर जिले में बीते दिन तापमान 39.2 तक पहुंच गया. जबकि न्यूनतम टेंपरेचर 29.2 दर्ज किया गया है। बता दे की बाड़मेर में बादलों की दिन में आवाजाही बनी रही है. बाड़मेर की जनता को जुलाई महीना समाप्त होते-होते भी अच्छी बरसात न होने की वजह से तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि जुलाई महीने में अच्छी खासी बरसात देखने को मिलती है. बाड़मेर जिले में पिछले वर्ष भी अच्छी बरसात होने से तालाबों में पानी भर गया था लेकिन इस बार तालाब सूखे नजर आ रहे हैं.

पांच दिन का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने पांच दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच, सोमवार को भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। अन्य दिनों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात की उम्मीद है। भक्तों ने सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव की पूजा की, ताकि बारिश हो सके। जिले में लोगों ने भगवान शिव को जलाभिषेक करके की प्रार्थना की हैं। सावन सोमवार पर श्रद्धालु सुबह से शाम तक आस्था स्थलों पर पहुंचेंगे।
 

Latest News

Featured

You May Like