home page

उत्तर प्रदेश में लखनऊ और अन्य 42 जिलों में होगी बारिश, मानसून होने लगा सक्रिय

15 दिनों से मानसून की टर्फ लाइन में एकदम से बदलाव देखने को मिला है. इसके मुख्य धारा राजस्थान मध्य प्रदेश और गुजरात की तरफ शिफ्ट हो गई. जिससे राज्यों में अच्छी बारिश देखने को मिली. 
 | 
उत्तर प्रदेश में लखनऊ और अन्य 42 जिलों में होगी बारिश, मानसून होने लगा सक्रिय

UP Monsoon : उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मानसून पर ब्रेक लगा हुआ था. परंतु अब सक्रियता बढ़ने लगी है. आगे आने वाले कुछ घंटे के दौरान उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून एक्टिव होने से बरसात हो सकती है और मौसम में ठंडक बनेगी. इन दोनों उमस भरी गर्मी आम जनता को लू से ज्यादा परेशान कर रही है. परंतु अब इस परेशानी से जल्द छुटकारा मिलने वाला है क्योंकि राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 42 जिलों में रविवार से माध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है.

मानसून की टर्फ लाइन में बदलाव

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी की, 15 दिनों से मानसून की टर्फ लाइन में एकदम से बदलाव देखने को मिला है. इसके मुख्य धारा राजस्थान मध्य प्रदेश और गुजरात की तरफ शिफ्ट हो गई. जिससे राज्यों में अच्छी बारिश देखने को मिली. परंतु मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग दो सप्ताह से बारिश नहीं होने से लोग गर्मी में परेशान नजर आ रहे है. बंगाल की खाड़ी से पुरवाई हवा बिहार और पूर्वी यूपी तक आ रही थी. जो कमजोर पड़ गई जिसके चलते मध्य भारत में जमकर बादल बरसे.

मौसम विभाग द्वारा शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में में मेघ बरसाने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा जो बारिश दो दिन बाद शुरू होगी वह अगस्त के पहले सप्ताह तक राहत भरी रहेगी. इस दौरान मध्य और पूरी अप ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में अच्छी बारिश के संकेत नजर आ रहे हैं. आने वाले दो दिनों तक राजधानी लखनऊ और इसके आसपास के हिस्सों में गलज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

इन जिलों में बारिश 

कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदासनगर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और इसके आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.

Latest News

Featured

You May Like