home page

Rajasthan ka mausam: राजस्थान के 13 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, अगले एक सप्ताह तक 1 से 2 डिग्री गिरेगा तापमान

 | 
Rajasthan ka mausam: राजस्थान के 13 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, अगले एक सप्ताह तक 1 से 2 डिग्री गिरेगा तापमान
Photo IMD Jaipur

Rajasthan Weather: पहाड़ी राज्यों से आ रही ठंडी और बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में सर्दी को और भी तेज कर दिया है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से गलन भरी ठंड का दौर जारी है और शनिवार को भी हालात जस के तस बने रहे। मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में घना कोहरा और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में दृश्यता 30 मीटर से भी कम दर्ज की गई.

घने कोहरे से जनजीवन परेशान

शनिवार सुबह जयपुर, दौसा, सीकर, नागौर, उदयपुर और भरतपुर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। सीकर सिटी के रेलवे स्टेशन और नवलगढ़ पुलिया इलाके में हालात सबसे खराब रहे, जहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। कुछ जगहों पर तो यह घटकर महज 30 मीटर तक सिमट गई। दिल्ली-बीकानेर नेशनल हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए और ड्राइवरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सीकर के फतेहपुर इलाके में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से काफी नीचे है। कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री की गिरावट आई है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ गई है।

जैसलमेर सबसे ठंडा

राजधानी जयपुर, दौसा और भरतपुर में भले ही आसमान साफ रहा, लेकिन ठंडी हवाओं के चलते दिनभर गलन महसूस होती रही। वहीं धौलपुर और करौली में सुबह के समय बादल छाए रहे, जिससे ठंड का असर और ज्यादा बढ़ गया। धौलपुर में सुबह करीब 7 बजे न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा सर्दी जैसलमेर में दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। 

आगामी एक सप्ताह तापमान राजस्थान: राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में आगामी 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में और 1-2 डिग्री गिरावट होने व सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे दर्ज होने व शीतलहर की प्रबल संभावना है।

Rajasthan temperature in the next one week

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक इसी तरह की सर्दी बनी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन दिनों तक घना कोहरा छाने के आसार हैं। शेखावाटी क्षेत्र के साथ-साथ जयपुर और भरतपुर संभाग में शीतलहर का असर जारी रहेगा। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट आ सकती है।

Latest News

Featured

You May Like