home page

हरियाणा में 3 दिनों तक रहेगा मौसम खराब, रिमझिम बारिश होगी शुरू

हरियाणा में अभी तक के 36% कम बारिश हुई है. सिर्फ 94.2 मिली लीटर बारिश प्रदेश में अब तक रिकार्ड की गई है. मौसम विभाग की तरफ से 3 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है.
 | 
हरियाणा में आज रात्रि से 3 दिनों तक रहेगा मौसम खराब, रिमझिम बारिश होगी शुरू

Haryana Weather : हरियाणा में अभी तक मानसून की बारिश अच्छी नहीं हुई है अब मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक अच्छी बारिश हो सकती है. आज रात से मौसम बदलने की संभावना जताई गई है और यह मौसम 24 जुलाई तक खराब रहेगा. इसके अलावा आज रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, करनाल, यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला में बारिश को लेकर येलो अलर्ट है. बारिश न होने के कारण प्रदेश की जनता उमश गर्मी का सामना कर रही है. सिरसा जिला में इन दोनों तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है. इसके अलावा अन्य जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है.

3 दिन बारिश का अलर्ट

हरियाणा में अभी तक के 36% कम बारिश हुई है. सिर्फ 94.2 मिली लीटर बारिश प्रदेश में अब तक रिकार्ड की गई है. मौसम विभाग की तरफ से 3 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ मदन कीचड़ ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने  की संभावना है जिससे हवाएं उत्तर की तरफ बढ़ने लग सकती है. जिसके चलते हरियाणा के कई जिलों में आज 22 जुलाई की देर रात्रि से मौसम बदलने की संभावना है और ज्यादातर क्षेत्रों में 22 से 24 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है.

प्रदेश के कई जिलों में ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण  किसानों को फसलों में नुकसान होने का डर बना हुआ है. धान की फसल में बारिश होने से उनमें अच्छी पैदावार मिलती है. परंतु अब ज्यादा गर्मी पड़ने की वजह से धान में डाला हुआ पानी गर्म हो रहा है. जिसका असर धान की फसल पर देखने को मिल रहा है.

Latest News

Featured

You May Like