home page

दिल्ली-NCR वाले इस वीकेंड पर घूमने से बचें, 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी द्वारा दिल्ली-NCR में दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. 4 और 5 अगस्त को कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है. बुधवार को 33.1 एमएम अगस्त के महीने की सर्वाधिक बारिश थी.
 | 
दिल्ली-NCR वाले इस वीकेंड पर घूमने से बचें, 2 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

Delhi NCR : राजधानी दिल्ली में पिछले तीन से चार दिनों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. लंबे समय से पढ़ रही भीषण गर्मी से आखिरकार दिल्ली वासियों को राहत मिल गई है. परंतु बारिश का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. मौसम विभाग की तरफ से 5 अगस्त तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. इस दौरान राजधानी में कहीं हल्की-मध्यम तो कहीं भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार को मेघ बरसाने से तापमान में कमी आई है और प्रदूषण का स्तर भी घटा है.

येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की माने तो आज शुक्रवार को दिनभर बारिश होती रहेगी. बदले हुए मौसम को देखते हुए आईएमडी द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. वर्तमान समय में राजधानी का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस उच्चतम और 27 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रहेगा. बारिश के अलर्ट को देखते हुए तापमान में गिरावट आ सकती है. बुधवार को हुई तेज बारिश के चलते कई लाखों में पानी भर गया था जिसकी वजह से यातायात को जाम के साथ-साथ भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

दिल्ली-NCR में दो दिनों तक भारी बारिश

आईएमडी द्वारा दिल्ली-NCR में दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. 4 और 5 अगस्त को कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है. बुधवार को 33.1 एमएम अगस्त के महीने की सर्वाधिक बारिश थी. दो दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान अगर बना रहे हैं तो आपको इससे बचना चाहिए. क्योंकि तेज बारिश के दौरान राजधानी के कई इलाकों में जाम की स्थिति बन जाती है. और वीकेंड पर जाम को खुलने में कई घंटे का इंतजार करना पड़ता है.

Latest News

Featured

You May Like