उमस भरी गर्मी के बीच मौसम विभाग की खुशखबरी, यूपी के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश
Weather of UP : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जहां बारिश का दौर चल रहा है तो कहीं धूप निकलने के बाद उमस भरी गर्मी की खबरें आ रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें की मौसम विभाग द्वारा देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला तीव्रता और क्षेत्रफल के विस्तार के चलते आने वाली 8 अगस्त तक का पूर्व अनुमान लगाया गया है। वहीं बीते दिन सोमवार को हुई कई इलाकों में हल्की बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दिलवाई है। वही उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सोमवार को सबसे अधिक तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वही वाराणसी जिले की बात करें तो 35.8 डिग्री और प्रयागराज में 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वही बाराबंकी बस्ती और झांसी जिले में बारिश के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिली। झांसी में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और बाराबंकी में 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
इन जिलों में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार रात को हुई बारिश के बाद सोमवार को उमस भरी गर्मी से परेशान होते हुए लोगों को देखा गया है। बढ़ रहे तापमान और नमी ने लोगों को परेशान कर रखा है। वही मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को बूंदाबांदी के साथ बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं और वैज्ञानिकों ने बताया कि यही सिलसिला बुधवार को भी जारी रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को लखनऊ में बारिश का क्षेत्रफल बढ़ाने के साथ 8 अगस्त तक जारी रहने वाला है।