home page

सिरसा मंडी भाव 11 सितंबर 2024: ग्वार और सरसों में तेजी, नए धान की आवक शुरू

 | 
सिरसा मंडी भाव 11 सितंबर 2024: ग्वार और सरसों में तेजी, नए धान की आवक शुरू
Sirsa Mandi bhav 11 September 2024: हरियाणा की सिरसा मंडी में पिछले दो से तीन दिन के दौरान सरसों के भाव में 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है. इसके अलावा मंडी में नरमा की आवक कमजोर रह रही है. थोड़े ही दिनों बाद कॉटन की आवक बढ़ जाएगी. वर्तमान समय में गवार के रेट में भी मामूली तेजी देखने को मिल रही है. गेहूं का भाव आज सिरसा मंडी में उच्चतम 2550 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. वहीं, सीजन शुरू होने के बाद मंडी में नए धान की आवक भी शुरू हो गई है. इस लेख में हम आपको सिरसा मंडी के ताजा भाव के बारे में अपडेट देंगे, 

सिरसा मंडी भाव ( रुपए प्रति क्विंटल)

फसल का नाम भाव
नरमा 6000-7150
सरसों 5600-6150
ग्वार 4600-4971
चना 7000-7400
मूंग 6000-7230
गेहूं 2400-2550
जौ 1800-2050
1509 धान नया 2000-2500

डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए हुए भाव व्यापारियों से प्राप्त किए गए हैं. इस लेख में आपको न्यूनतम और उच्चतम भाव दिखाए जा रहे हैं. डिमांड के हिसाब से कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहता है.

Latest News

Featured

You May Like